bb80a23f7056d994ae9698acb39e393917327682112111115 original

real entertainment youtube Pakistan public reaction on Shoaib Choudhry video over Kashmir says we want independence after 78 year

Pakistan public reaction On Kashmir: भारत और पाकिस्तान के बीच में जम्मू कश्मीर का मुद्दा काफी चर्चा में रहता है. इसको लेकर दोनों मुल्कों के बीच अब तक कई जंग भी लड़ी जा चुकी है, जिसमें हर बार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है. इसी मुद्दे को लेकर एक बार फिर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी पाकिस्तान की सड़कों पर निकले तो उन्हें ऐसे कई लोग मिले, जिन्होंने भारत-पाकिस्तान के मुद्दों पर खुलकर अपनी राय दी और कई सारी बातों को प्रमुखता से पेश किया. 

पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने कश्मीर के मुद्दे पर बात की. उन्होंने आवाम से पूछा कि जम्मू कश्मीर के बारे में आप क्या सोचते हैं. इस पर एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि कश्मीर हमारे लिए कोई मुद्दा ही नहीं है. ये तो सिर्फ हुक्मरान की तरफ से बेवजह का मुद्दा है, जिस पर वो अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते हैं. पाकिस्तान कभी भी कश्मीर के लिए कुछ भी नहीं करेगा. वहीं भारत कश्मीर को दिन-ब-दिन डेवलप करते जा रहा है. वहां से आए दिन तरक्की की खबरें मिलती रहती है.

पाकिस्तानी शख्स ने सरकार की खोली दी पोल
कश्मीर से जुड़े मुद्दे पर एक पाकिस्तानी शख्स ने तो अपनी सरकार की पोल खोल दी. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने आज तक भारत से एक भी जंग नहीं जीती है, जो खासकर कश्मीर के लिए लड़ी गई थी. न हमने 1948 की जंग जीती, न ही 1965 का, न ही 1971 और न 1999 का. इस पर यूट्यूबर ने कहा कि हमारे देश के किताबों में लिखा रहता है कि हमने सारी जंगे जीती है. इस पर शख्स ने कहा कि ये सारी बातें झूठी है. हमने आज तक कोई भी जंग नहीं जीती है. वहीं एक अन्य शख्स ने कहा कि हमें अब कश्मीर के मसले से ऊपर उठ कर देश की तरक्की पर ध्यान देना चाहिए. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में डी-चौक क्यों है फेमस, दिल्ली के विजय चौक से क्या है इसका संबंध?

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top