d6b174ed236867a54842fdceadbc4eb01727194248106947 original

Israel Lebanon Conflict Hezbollah Ibrahim al-Kubaisi Benjamin Netanyahu warning Rocket Home – Israel Lebanon Conflict: इब्राहिम कुबैसी के बाद अगला कौन? इजरायली PM ने चेता दिया

Israel Lebanon Conflict: इजरायल और हिजबुल्लाह में तनातनी के बीच मंगलवार (24 सितंबर, 2024) को हिजबुल्लाह की मिसाइल और रॉकेट यूनिट का कमांडर इब्राहिम-अल-कुबैसी मारा गया. इजरायल डिफेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ) ने जब इस बात की पुष्टि की तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की चर्चा होने लगी कि अब अगला नंबर (इजरायली एयरस्ट्राइक के निशाने के संदर्भ में) किसका है?  

इस बीच, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से बड़ी चेतावनी जारी की गई. उन्होंने साफ कर दिया कि इजरायल हिजबुल्लाह के खिलाफ फिलहाल हमले जारी रखेगा. एक्स पर बेंजामिन नेतन्याहू के पोस्ट में दो टूक लिखा गया, “हिजबुल्लाह आपको (लेबनान) रसातल की ओर ले जा रहा है. जिसके भी लिविंग रूम में मिसाइल और गैरेज में रॉकेट होगा, उसका घर नहीं बचेगा.” सुनिए, वीडियो संदेश में क्या कुछ बोले इजरायली पीएम:

रसताल में लेबनान को ले जा रहा हसन नसरल्लाह!

इजरायली पीएम लेबनान के लोगों से हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की “पकड़” से “खुद को मुक्त” करने की अपील की है. वह बोले, “हमारा युद्ध आपके साथ नहीं है बल्कि हमारी जंग हिजबुल्लाह के साथ है. नसरल्लाह आपको रसातल की ओर ले जा रहा है. अपने भले के लिए आप नसरल्लाह की पकड़ से खुद को मुक्त करें.”

इजरायली PM की चेतावनी क्यों है अहम? समझिए

बेंजामिन नेतन्याहू की यह टिप्पणी तब आई है, जब आई़डीएफ की ओर से कुछ ऐसे फोटो जारी किए गए, जिनमें आम नागरिकों के घरों में हिजबुल्लाह के हथियार (बड़े-बड़े रॉकेट्स) रखे नजर आए. जानकारी दी गई कि हिजबुल्लाह आम लोगों के घरों का इस कदर इस्तेमाल कर रहा है.

हिजबुल्लाह को आराम से…: इजरायली मिलिट्री चीफ

बेंजामिन नेतन्याहू से पहले इजरायल के मिलिट्री चीफ हर्जई हलेवी ने साफ संकेत दिए थे कि इजरायल लेबनान पर हवाई हमले तेज करने वाला है. मंगलवार को उनके बयान में कहा गया, “हमें हिजबुल्लाह को आराम से नहीं बैठने देना है और पूरी ताकत से काम करते रहना है.”

इजरायली हमले लेबनान में 558 की ले चुके हैं जान

लेबनान पर सोमवार से इजरायल के हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर मंगलवार शाम तक 558 तक पहुंच गई, जिनमें 50 बच्चे और 94 महिलाएं हैं. कुल 1,835 लोग घायल हुए, जबकि लेबनान के लगभग 16,500 निवासी बेरूत और देश के अन्य क्षेत्रों में विस्थापित हो गए. 

यह भी पढ़ेंः इजरायल ने लेबनान में मार गिराया हिजबुल्लाह कमांडर इब्राहिम कुबैसी, UN चीफ ने चेताते हुए कह दी ये बात

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top