<p style="text-align: justify;"><strong>Iran Israel War LIVE:</strong> इजरायल ने ईरान पर शनिवार की सुबह हमला किया है. इजरायल ने इस हमले में ईरान के सैन्य ठिकानों पर निशाना बनाया है. इस हमले के बाद इजरायल ने बयान भी जारी किया है. इजरायल ने कहा है कि उनके ऊपर पिछले कुछ समय से ईरान और उसके सहयोगियों की तरफ से लगातार हमले किए जा रहे थे. हमने अब पलटवार किया है. हम अपने लोगों और देश को बचाने के लिए कुछ भी करेंगे. इस हमले की जानकारी अमेरिका को दे दी गई थी. USA लगातार इस पर नजर बनाए हुए है. इजरायल ने ईरान के उन ठिकानों को निशाना बनाया है जहां से वो इजरायल पर हमले करता आया है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस हमले को लेकर आईडीएफ प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी कहा, " ईरान के हमलों के जवाब में इजराइल उनके सैन्य ठिकाने पर हमले कर रहे हैं.ईरान और क्षेत्र में उसके सहयोगी 7 अक्टूबर 2023 से सात मोर्चों पर इजराइल पर लगातार हमला कर रहे हैं. इजराइल के पास जवाब देने का अधिकार है. हम इजराइल और हमारे लोगों की रक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा, वो करेंगे."</p>