Hardeep Singh Nijjar Killing: साल 2023 में हुई खालिस्तानी नेता हरदीप निज्जर की हत्या की बरसी से पहले कनाडा में भारतीय दूतावास अलर्ट मोड पर है. मंगलवार (18, जून) को कनाडा में स्थित भारतीय दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन की आशंका है. अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस ने पहले ही वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने ‘कनाडा की नागरिक कोर्ट’ का आह्वान किया है.
अंग्रेजी वेबसाइट हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सरे स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारा में विशेष प्रार्थना की घोषणा की गई है. ये वही जगह है, जहां 18 जून, 2023 को खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
क्या बोले अधिकारी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत ने मंगलवार (18, जून) को अपने मिशनों के लिए सुरक्षा को लेकर कनाडा के अधिकारियों को पहले ही अवगत करा दिया है. राजनयिक सुरक्षा कर्मियों और स्थानीय कानून प्रवर्तन दोनों ने ही हत्या के बाद से ओटावा में उच्चायोग और वैंकूवर व टोरंटो में वाणिज्य दूतावासों के बाहर आयोजित कई विरोध प्रदर्शनों के दौरान अब तक किसी भी बड़ी घटना को होने से रोका है.
कनाडा में बड़ा भारतीय अधिकारियों का विरोध
दरअसल, कनाडा में पिछले एक साल से भारत के राजनयिक घेराबंदी की स्थिति में रहे हैं, जिन्हें निज्जर की हत्या के बाद से नाम लेकर निशाना बनाया गया है. साथ ही उनके खिलाफ पोस्टर भी लगाए गए हैं. यह सारी घटनाएं, निज्जर की हत्या के बाद शुरू हुई है. पिछले साल 8 जुलाई, 2023 को हत्या के विरोध में खालिस्तान स्वतंत्रता रैली आयोजित की गई. ओटावा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और वैंकूवर व टोरंटो में तत्कालीन महावाणिज्यदूत की तस्वीरों वाले पोस्टर बांटे गए थे.
भारत के खिलाफ उगला जहर
इन पोस्टरों में भारत विरोधी नारे लिखे गए थे. साथ ही भारत के अधिकारियों की तस्वीरों को भी प्रदर्शित किया गया था. इसमें उन्हें खालिस्तानी नेता हरदीप निज्जर का हत्यारा बताया गया खा. इसके बाद से कई महीनों तक चले कई विरोध प्रदर्शनों में ऐसे ही पोस्टर सामने आए. बाद में पीएम मोदी और मंत्रियों को भी निशाना बनाया गया.
यह भी पढ़ें- खालिस्तानी निज्जर से कनेक्शन, टेरर मॉड्यूल, पंजाब से गिरफ्तार हुए चार आतंकी, जानिए पूरा मामला