666ec629565636b3b5ce69ea6e344a181734685568044916 original

China nuclear weapons and pakistan ballistic missile program increased America tension

Pakistan-China: चीन और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. अब चीन और पाकिस्तान ने कुछ ऐसे कारनामे किए हैं, जिसने अमेरिका की भी नींद उड़ा दी है. व्हाइट हाउस के मुताबिक, पाकिस्तान एक ऐसी अत्याधुनिक मिसाइल तकनीक विकसित कर रहा है, जिससे वह अमेरिका समेत दक्षिण एशिया के पार हमला करने में सक्षम हो जाएगा. व्हाइट हाउस ने पाकिस्तान के इस बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को अमेरिका के लिए खतरा बताया है. उधर, चीन पहाड़ों को ड्रिल कर दुनिया की सबसे लंबी सुरंग बनाने में जुटा है. यह अक्टूबर 2025 तक खोल दी जाएगी.

पाकिस्तान की हरकत पर अमेरिका की नजर

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया, पाकिस्तान अत्याधुनिक मिसाइल तकनीक विकसित कर रहा है जिससे वह अमेरिका सहित दक्षिण एशिया के पार हमला करने में सक्षम हो जाएगा और एक प्रकार से यह बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम अमेरिका के लिए खतरा है. यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में मदद के आरोप में सरकारी एयरोस्पेस एवं रक्षा एजेंसी ‘नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स’ समेत चार पाकिस्तानी कंपनियों पर बुधवार को प्रतिबंध लगाया है. 

डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जॉन फाइनर ने कहा, बाइडेन प्रशासन ने लंबी दूरी की मिसाइल प्रणालियां विकसित करने से रोक लगाने की दिशा में कई कदम उठाए हैं. पिछले साल हमने पाकिस्तान के बैलिस्टिक-मिसाइल कार्यक्रम को समर्थन देने वाली गैर-पाकिस्तानी कंपनियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए थे. उन्होंने कहा, कल हमने पाकिस्तान की सरकारी कंपनी नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स के खिलाफ प्रतिबंध जारी किए, जिसके बारे में अमेरिका का मानना ​​है कि यह पाकिस्तान की लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल को विकसित करने और उसे तैयार करने में संलिप्त है. यह पहली बार है जब हमने पाकिस्तान के किसी सरकारी उद्यम पर प्रतिबंध लगाया है. 

दुनिया की सबसे लंबी मोटरवे सुरंग बना रहा चीन

चीन दुनिया की सबे लंबी मोटरवे सुरंग बना रहा है. इसके लिए चीन 3.7 बिलियन डॉलर खर्च कर रहा है. 20.9 किलोमीटर लंबी यह सुरंग दुनिया की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखलाओं में एक से गुजरेगी और यह अक्टूबर 2025 तक यात्रा के लिए खोल दी जाएगी. चीन ने इस परियोजना पर 2016 में काम शुरू किया था. इसे 2031 तक पूरा होना था. यह इंसानों की ओर से बनाई गई अब तक की सबसे बड़ी सुरंग होगी. चीन का मानना है कि इस सुरंग से बेहतर कनेक्टिविटी से परिवहन में सुधार होगा और क्षेत्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. 

चीन ने बढ़ाया हथियारों का जखीरा

चीन को लेकर हाल ही में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की रिपोर्ट में बढ़ा खुलासा हुआ था. पेंटागन की रिपोर्ट में सामने आया था कि 2024 के मध्य तक चीन ने  600 से अधिक ऑपरेशनल परमाणु हथियार तैयार कर लिए हैं. 2030 तक चीन ने इन्हें बढ़ाकर 1000 तक करने की कोशिश में जुटा है. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के पास इस वक्त कम-क्षमता वाली सटीक स्ट्राइक मिसाइलों से लेकर मल्टी-मेगाटन अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (ICBM) तक के हथियार शामिल हैं

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top