286b8060e58da822f14cbce166ed9c411718449672082706 original

YouTube New Feature Google Lens Button Android Users Know Details here

YouTube New Feature: यूट्यूब हमेशा अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स पेश करते रहता है. अब यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर ला रहा है, जिसका नाम गूगल लेंस बटन है. इस फीचर की मदद से आप यूट्यूब पर गूगल लेंस की तरह विजुअल लुकअप टूल का इस्तेमाल कर सकेंगे. यह आपको वीडियो में दिखने वाली चीजों की पहचान करने और उनके बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने में मदद करेगा.

कैसे काम करता है यूट्यूब का यह नया फीचर

गूगल लेंस बटन एक विजुअल लुकअप टूल है जो आपके वीडियो देखने के अनुभव को और भी बेहतर बनाता है. जब आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देख रहे होते हैं, तो इस बटन का इस्तेमाल करके आप वीडियो में दिखाई देने वाली किसी भी चीज या जगह की पहचान कर सकते हैं. बस गूगल लेंस बटन पर क्लिक करें और उस वस्तु या जगह जिसे आप पहचानना चाहते हैं, उस पर टैप करें. गूगल लेंस तुरंत आपको उस जगह से संबंधित जानकारी दिखा देगा. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को एक नया एक्सपीरिंयस मिलने वाला है. 

यूट्यूब ऐप तुरंत करें अपडेट

यूट्यूब पर आए इस नये फीचर का आनंद लेने के लिए सबसे पहले अपने यूट्यूब ऐप को अपडेट करें. जो यह सुनिश्चित करेगा कि आपके पास गूगल लेंस बटन सहित सभी नये फीचर्स मौजूद हैं. ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर जाकर यूट्यूब ऐप को अपडेट करें और फिर नए फीचर्स का मजा लें. जब आप अपने यूट्यूब को अपडेट कर लेंगे तो सेटिंग्स में जाकर गूगल लेंस बटन फीचर को इनेबल कर लें, बस कुछ आसान स्टेप्स में आप इस नए और उपयोगी फीचर का लाभ उठा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:-

Google Pixel 8a vs OnePlus 11R: कीमत से लेकर फीचर्स तक, कौन सा फोन आपके लिए रहेगा बेहतर? 

 

 

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top