e3028437750e96f6fbcf56093fa4a1451730167309481208 original

Watch: Alexa Launches Diwali Rocket with command video goes viral on internet diwali 2024 | तकनीक का कमाल! Alexa ने लॉन्च किया दिवाली रॉकेट, Video देख यूजर्स बोले

Alexa Launches Diwali Rocket Video: दिवाली को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. दिवाली मनाने के लिए लोग पहले से कई तरह की तैयारियां करते हैं. कई लोग ऐसे भी हैं, जो पहले से ही पटाखे जलाना पसंद करते हैं. कई बार पटाखों की वजह से लोगों के हाथ तक जल जाते हैं. लेकिन इस समय इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं. वीडियो में शख्स Alexa की मदद से पटाखे वाला छोटा रॉकेट चलाते नजर आया. इसके बाद ये रॉकेट ऊपर जाकर फूट भी गया. इस वीडियो के सामने आने के बाद कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी दिया है.

Alexa को रॉकेट चलाने की दी कमांड

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिना हाथ लगाए शख्स कैसे रॉकेट जला रहा है. शख्स Alexa को रॉकेट चलाने की कमांड देता है और  Alexa उस कमांड को फॉलो कर ‘Yes Sir’ बोलती है. वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि रॉकेट को एक बोतल में रखा गया है. इस बोतल के अंदर बाहर की तरफ दो लाल तार जाते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि ये सब कैसे हुआ. हालांकि, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.


इंटरनेट यूजर्स ने जमकर दिया रिएक्शन

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @manisprojectlab के हैंडल से शेयर किया गया है. इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, “चंद्रयान फिर लॉन्च हो गया..”, एक और यूजर ने लिखा, ‘टेक्नोलॉजी कितनी एडवांस हो गई है.” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “यकीन करना मुश्किल है.”

ये भी पढ़ें-

इंतजार खत्म! iOS 18.1 हुआ रिलीज, इन iPhones में मिलेंगे कॉल रिकॉर्डिंग समेत Apple Intelligence फीचर्स

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top