bb9e325edd103d34969b5e7b06e251ce1723597646244208 original

Vodafone-Idea 5g services to be launched soon for its users seo says delay reason is bsnl port

Vodafone-Idea (Vi) की 5G सर्विस का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आने वाला है. टेलीकॉम कंपनी के CEO अक्षय मूंद्रा ने 5जी सर्विस लॉन्च होने में हुई देरी और नेटवर्क डिप्लॉयमेंट को लेकर बड़ी जानकारी दी है. इतना ही नहीं, कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही का डेटा भी जारी किया है. पहली तिमाही में कंपनी अपने घाटे को कम करने में कामयाब रही है. हालांकि, यूजर्स के मामले में कंपनी को नुकसान हुआ है. Vi के एक्टिव यूजर्स की संख्या 19.33 करोड़ से घटकर 18.83 करोड़ हो गई है. 

कंपनी पर मोबाइल टैरिफ बढ़ाने का असर दिख रहा है. कंपनी के सीईओ ने माना कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL में Vi के कई यूजर्स ने अपना नंबर पोर्ट कराया है. हालांकि, कंपनी इस बात को लेकर आश्वस्त है कि यूजर्स एक बार फिर से Vi के साथ जुड़ सकते हैं. बता दें कि मोबाइल टैरिफ बढ़ने के बाद लाखों यूजर्स BSNL में शिफ्ट हो गए हैं, जिनमें से 2.5 लाख वो यूजर्स हैं, जो पहले से निजी टेलीकॉम कंपनियों की सर्विस ले रहे थे. 

Vi 5G सर्विस को लेकर बड़ा अपडेट

Vodafone-Idea के CEO ने बताया कि कंपनी ने 4G नेटवर्क एक्सपेंशन और कमर्शियल 5G डिप्लॉयमेंट लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट्स फाइनलाइज कर लिया है. कंपनी 5जी सर्विस को रोल आउट करने के लिए Ericsson और Nokia से चर्चा कर रही है. अगर सबकुछ ठीक रही तो कंपनी अपना 5जी सर्विस लॉन्च कर देगी. अक्षय मूंद्रा ने बताया कि जल्द ही कुछ जगहों पर 5जी सर्विस लॉन्च की जाएगी. साथ ही 4जी नेटवर्क को एक्सपेंड भी किया जा रहा है.

क्यों हो रही देरी?

CEO ने बताया कि देश के कई टेलीकॉम सर्कल में कंपनी ने चीनी इक्विपमेंट का इस्तेमाल किया है. लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट्स को लेकर होने वाली चर्चा भी कंपनी जल्दी खत्म करना चाहती है ताकि 5जी सर्विस जल्द से जल्द लॉन्च की जा सके. इस समय कंपनी को Jio और Airtel से कड़ी टक्कर मिल रही है. 

ये भी पढ़ें-

भारत में लॉन्च होगी Realme 13 5G सीरीज, कंपनी ने किया कंफर्म, टीजर आया सामने

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top