c95caa00f9b17a4909ad9489f6620be617339849021281071 original

Vivo X200 Series smartphone launched in India with 200MP Camera know specifications price and more

Vivo X200 Series Launch: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो (Vivo) ने आज अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन एक्स200 सीरीज (Vivo X200 Series) को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने दो मॉडल्स को उतारा है जिसमें Vivo X200 और Vivo X200 Pro शामिल हैं. इस फोन में यूजर्स को 6000mAh तक की बड़ी और दमदार बैटरी मिल जाएगी. वहीं फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी मिल जाएगा.

Vivo X200 Specifications

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo X200 में 6.67 इंच का क्वाड-कर्व्ड OLED LTPS डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा पावर के लिए डिवाइस में कंपनी ने 5800mAh की बैटरी उपलब्ध कराई है. ये बैटरी 90W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें Sony IMX921 सेंसर के साथ 50MP का मेन कैमरा दिया हुआ है. इसके साथ फोन में 50MP का IMX882 टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मौजूद है.

Vivo X200 Pro Specifications

फोन के प्रो मॉडल की बात करें तो Pro वेरिएंट में भी 6.67 इंच का क्वाड-कर्व्ड OLED LTPS डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120Hz तक के वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 1.63mm के अल्ट्रा-स्लिम बेजल्स को सपोर्ट करता है. इस मॉडल में 200MP Zeiss APO टेलीफोटो कैमरा है, जो शानदार फोटोग्राफी का अनुभव देता है. यह Vivo V3+ इमेजिंग चिप के साथ आता है और 4K HDR सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.

पावर के लिए Pro मॉडल में 6000mAh की बड़ी बैटरी उपलब्ध कराई गई है. ये बैटरी 90W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसके अलावा दोनों ही मॉडल्स MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट पर चलते हैं, जो 3nm प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर आधारित है.

कितनी है कीमत

कीमतों की बात करें तो Vivo X200 के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये रखी है. वहीं, Vivo X200 Pro के 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये रखी है. इन दोनों स्मार्टफोन की सेल 19 दिसंबर 2024 से शुरू होने वाली है. वहीं इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) से खरीद सकते हैं. आप इस फोन को HDFC कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहक को 10 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें:

Google Year in Search 2024: स्त्री 2 से लेकर iPhone 16 तक, भारत में सबसे ज्यादा ये चीजें की गईं सर्च

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top