9fac24af12df91005648254a992a12461719313766174208 original

Upcoming smartphones this week Redmi, Realmi Vivo check price specifications and more

Upcoming Smartphones Launch Date: स्मार्टफोन पसंद करने वालों के लिए ये हफ्ता काफी खास रहने वाला है. असल में इस हफ्ते Redmi, Realme और Vivo जैसी बड़ी कंपनी अपने स्मार्टफोन को बाजार में उतारने जा रही हैं. तो अगर आप स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो थोड़ा से रुक कर हमारी ये खबर जरूर पढ़ें. जिससे आप को पता चल सके कि इस हफ्ते कौन से लॉन्च होने वाले हैं. क्या पता आपको इन्हीं में से कोई स्मार्टफोन पसंद आ जाए. तो चलिए जानते हैं लांच होने वाले  स्मार्टफोन के बारे में.

Redmi Note 13 Pro 5G

रेडमी अपने स्मार्टफोन Note 13 Pro 5G को 25 जून यानी कि आज लॉन्च करेगा. कंपनी इसे Scarlet Red कलर ऑप्शन में लांच करेगी. इसके अलावा फोन की लॉन्चिंग को लेकर फ्लिपकार्ट अलग से पेज तैयार किया गया है, ताकि यूजर्स का ध्यान इसकी तरफ खींचा जा सके. वहीं अगर हम इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 7एस जेनरेशन 2 का प्रोसेसर लगा हुआ है. इसके अलावा 1.5K एमोलेड डिस्प्ले भी दी हुई है. Note 13 Pro 5G में 200MP कैमरा भी दिया हुआ है. फास्ट चार्जिंग के लिए  67 वाट फास्ट चार्ज सपोर्ट भी दिया गया है.

Realme C61

रियलमी अपने C61 स्मार्टफोन को इस हफ्ते 28 जून को भारतीय बाजार में उतारने वाला है. देश में बड़ा वर्ग रियलमी स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करता है. फिलहाल अभी इस फोन की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक रियलमी C61को डस्ट एंड वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग मिली है. इसके अलावा कंपनी इस फोन को मैटेलिक फ्रेम में उतारने की तैयारी में हैं. C61 को Unisoc Spreadtrum T612 4G चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा. अगर हम कलर ऑप्शन की बात करें तो मार्बल ब्लैक और सफारी ग्रीन रंग में इसे लांच किया जा सकता है. बाजार में इसका प्राइस कितना होगा वो इसके लांच होने पर ही पता चलेगा. 

Vivo T3 Lite 5G

वीवो अपने T3 Lite 5G को इस हफ्ते 27 जून को भारतीय यूजर्स के लिए उतारने वाला है. जिसको लेकर यूजर्स काफी एक्साइटेड हैं. अगर हम Vivo T3 Lite 5G की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के लगे होने की खबर सामने आ रही है. इसके अलावा फोटोग्राफी करने वाले यूजर्स के लिए इसमें सोनी कैमरा सेंसर लगा हुआ है. Vivo T3 Lite 5G से जुड़ी बाकी जानकारी लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी.

ये भी पढ़ें-

Jio यूजर्स की मौज! Airtel से 500 रुपये सस्ते प्लान में फ्री Netflix, दबाकर मिल रहा 5G डेटा

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top