eb6185ed925b47aa093c2e269e470c861721463704531706 original

Microsoft Global Outage Indian Airlines Airports how much time it will take to recover

Microsoft Global Outage: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खराबी आने की वजह से दुनियाभर में टीवी टेलीकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों का काम ठप पड़ गया है. इस आउटेज की वजह भी सामने आ गई है. कंपनी के मुताबिक, दुनियाभर में हुए इस ग्लोबल आउटेज के पीछे फाल्कन सॉफ्टवेयर को वजह बताया जा रहा है. माइक्रोसॉफ्ट फाल्कन सॉफ्टवेयर का यूज करता है.

अपडेट के बाद फाल्केन जहां-जहां इस्तेमाल किया गया, सभी जगह दिक्कतें आनी शुरू हो गई. इसका सबसे ज्यादा असर एविएशन सेक्टर में देखने को मिला. 

भारत में कई सारी जगहों पर भी आउटेज की वजह से फ्लाइट कैंसिल कर दी गईं. आज भी लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से इसे जल्द सही करने की बात कही जा रही है. लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि इस गड़बड़ी को सही होने में कितना समय लगेगा. कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसे सही होने में अभी समय लगेगा.

आज भी फ्लाइट सेवाएं रहेंगी प्रभावित 

एंटीवायरस प्रोग्राम में अपडेट के चलते शुरु हुई ये गड़बड़ी की वजह से आज भी लोगों को मुश्किलों से दो चार होना पड़ रहा है. एयरलाइन कंपनियों के मुताबिक आज भी देश के कई राज्यों में फ्लाइट सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं. कल तो हालात ऐसे थे कि यात्रियों को हाथ से लिखकर बोर्डिंग पास दिए जा रहे थे. मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद  जैसे बड़े और व्यस्त एयरपोर्ट्स पर कई सारी फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा था. वहीं कई को तो रिशिड्यूल करनी पड़ी थी.

भारतीय बैंकों पर नहीं पड़ा ज्यादा असर 

देश-दुनिया में कई सारे सेक्टर्स को ग्लोबल आउटेज से जूझना पड़ा. भारत में भी इसका असर देखने को मिला है. अगर हम वित्तीय संस्थानों की बात करें तो आरबीआई के मुताबिक देश के 10 बैंको और वित्तीय कंपनियों के कामकाज में मामूली व्यवधान पैदा हुआ, जिसे समय के साथ मैनेज कर लिया गया.

यह भी पढ़ें:-

Samsung Galaxy S23 Ultra हो या iPhone 13, बड़े डिस्काउंट में मिल रहे ये फोन, यहां मिलेगा ऑफर 

 

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top