UP Weather News: दिसंबर में अब उत्तर प्रदेश में सर्द हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं, सर्द हवाओं के साथ ठंड की शुरुआत हुई है.मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को 20 से अधिक जिलों में पाला पड़ने और 47 जिलों में शीत लहर की चेतावनी की जारी की है.
आधा दिसंबर बिताने के करीब है वहीं अब लोगों ने सर्द महसूस होने लगी है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में पाला पड़ने और 50 जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी की है. जिन इलाकों में पाला पड़ने की बात कही गई है उसमें विशेष तौर पर तराई इलाके हैं जहां आज और कल पाला पड़ेगा. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक उत्तर पश्चिमी हवाओं के असर से शीत लहर के अगले तीन से चार दिन तक चलने और पारे में अभी और गिरावट के आसार बताए गए हैं.
इन इलाकों में पाला पड़ने का आसार
मौसम विभाग के मुताबिक जिन इलाकों में पाला पड़ने के आसार जताए गए हैं वह इलाके हैं पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा ,शामली, बिजनौर , मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अयोध्या ,अंबेडकर नगर ,अमेठी, सुल्तानपुर , सिद्धार्थ नगर ,बहराइच, कुशीनगर ,महाराजगंज, संत कबीर नगर , बस्ती, देवरिया और गोरखपुर हैं.
यूपी में PCS प्री की परीक्षा से पहले सरकार अलर्ट, मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश, जानें- क्या कहा?
यहां कोल्ड वेव का अलर्ट
जिन जिलों में शीतलहर की चेतावनी दी गई है वह इलाके हैं श्रावस्ती ,बलरामपुर ,गोंडा, बहराइच, बाराबंकी ,सीतापुर, सुल्तानपुर ,अमेठी ,अंबेडकर नगर ,अयोध्या ,मऊ ,आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज ,सिद्धार्थ नगर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली ,मुजफ्फरनगर ,बागपत, गाजियाबाद ,हापुड़ ,अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर ,मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा ,औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा ,रामपुर, बरेली ,पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर ,महोबा ,झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के क्षेत्र हैं.
पिछले दो-तीन दिनों से ठंड हवाएं चलने के कारण तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जिसमें बृहस्पतिवार को सबसे गर्म उरई रहा जहां 29 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा वहीं वाराणसी में 26.4 और प्रयागराज में 26.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो बृहस्पतिवार को सबसे कम तापमान अयोध्या का 3 डिग्री सेल्सियस , इटावा का 5 डिग्री सेल्सियस और बरेली का 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.