3221f8c6c526ef58c7d1de7e89752c841730424309323743 original

Shahdara double murder and one injured in firing in Delhi

Shahdara Double Murderाहदरा के फर्श बाजार थाना क्षेत्र की बिहारी कॉलोनी में फायरिंग का मामला सामने आया है. हमलावरों ने घर के अंदर घुसकर तीन लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. हमले में तीन लोगों को गोलियां लगी, जिसमें से चाचा-भतीजे की मौत हो गई. पुलिस की शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. मामले में आगे की जांच जारी है.

हमले में चाचा-भतीजे की मौत
शाहदरा के फर्श बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात करीब 8.30 बजे 5 राउंड गोलियां चली. परिवार और चश्मदीदों के मुताबिक हमलावर स्कूटी पर सवार होकर आए थे. उन्होंने पहले मृतक के पैर छुए फिर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. गोलीबारी में 40 वर्षीय आकाश और उनके 17 वर्षीय भतीजे ऋषभ की मौत हो गई. मृतक की मां के मुताबिक वो हमलावर को पहचानते हैं उनसे कई सालों जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. वही मृतक के बेटे यश ने बताया कि 2 लोग स्कूटी पर सवार होकर आए थे. उन्होंने घर के अंदर आते ही पहले पापा के पैर छुए और शख्स दूसरे से बोला मार गोली. इसके बाद उन्होंने गोलियां बरसानी शुरू कर दी.

जांच में जुटी पुलिस 
घटना को लेकर शाहदरा डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे पीएस फर्श बाजार में गोलीबारी के संबंध में पीसीआर पर कॉल आई. पीसीआर कॉल मिलने पर एसएचओ फर्श बाजार और स्टॉफ मौके पर पहुंचे. जहां पाया गया कि गोलीबारी में आकाश उर्फ छोटू पुत्र सत्यप्रकाश निवासी बिहारी कॉलोनी उम्र 40 वर्ष, ऋषभ शर्मा पुत्र योगेश शर्मा उम्र 17 वर्ष, कृष शर्मा पुत्र आकाश शर्मा उम्र 10 वर्ष गोलीबारी में घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां आकाश और ऋषभ को मृतक घोषित कर दिया. वहीं कृष का इलाज जारी है. शाहदरा डीसीपी ने कहा कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है. फोरेंसिक व क्राइम टीम मौके पर पहुंची, जहां मौका ए वारदात से सबूत इकट्ठा किए गए.

यह भी पढ़ें: दिवाली पर बेहद जहरीली हुई दिल्ली की हवा, ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचा AQI

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top