de352dad8c585fbdf4057a692b97b27f1732509934440487 original

Sambhal violence police recovered very strange and dangerous weapon from an accused

Sambhal Violence Update: यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई जबरदस्त हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है. मुरादाबाद मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह इसकी पुष्टि की है. पुलिस ने इस मामले में 21 आरोपियों को हिरासत किया है. जिनमें से एक आरोपी के पास से बेहद अजीब और खतरनाक हथियार मिला है. इसके दोनों तरफ तेजधार है. इस हथियार ने पुलिस के भी माथे पर पसीना ला दिया है. 

मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय सिंह ने कहा कि इस हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें से दो लोगों की 315 बोर की गोली लगने से मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है. इसके अलावा पकड़े गए आरोपियों के घरों से भी हथियार बरामद हुए हैं. इनमें से एक आरोपी के पास ऐसा हथियार मिला है जो अब तक कभी नहीं देखा गया.

आरोपी से मिला अजीब सा हथियार
ये हथियार चाकू जैसा दिखाई दे रहा है जो दो तरफ से धारदार है. जबकि इसके बीच में पकड़ने की जगह है. इसके दोनों तरफ से तेज धार है जिससे ज्यादा लोगों को घायल किया जा सकता है. पुलिस का कहना है कि ऐसे हथियार पहले कभी नहीं देखा गया है. हिरासत में लिए गए लोगों के मोबाइल की कॉल डिटेल और दूसरी जानकारियां भी निकाली जा रही हैं. 

संभल हिंसा के आरोपी से मिला बेहद अजीब और खतरनाक हथियार, पुलिस का भी दिमाग चकराया

हिंसा के बाद इलाके में इंटरनेट और स्कूल बंद
संभल में कल हुई हिंसा के बाद आज हालात काबू हैं. इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 30 थानों की पुलिस को तैनात किया गया है. हालात को देखते हुए इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. 30 नवंबर तक सँभल में किसी भी बाहरी के आने पर रोक लगाई गई है. 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल सोमवार तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. पुलिस का कहना है आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. 

बता दें कि रविवार को जिला अदालत के आदेश पर पुलिस की टीम संभल की जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी. इस दौरान बवाल हो गया है. सर्वे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस के साथ भिड़ गए और उन पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान उपद्रवियों ने हिंसा और आगजनी की. पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी. जिसके बाद हिंसा को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के दागने पड़े और हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. इस हिंसा में कई पुलिसवालों को भी चोटे आईं हैं.  

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top