Rambhual Nishad News: देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के विट्ठलापुर गांव में 15 जून 2024 को दीपू निषाद की हत्या हो गई थी. दीपू निषाद की मौत मामले में प्रधान पर हत्या का आरोप लगा था.
आज समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सुल्तनापुर के सांसद रामभुआल निषाद के नेतृत्व में मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचा. मृतक के परिजनों से मिलने जा रहे सपा नेताओं को पुलिस ने गांव से पहले रोक लिया.
नाराज सपा नेताओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और विरोध करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया.
मीडिया से बात करते हुए रामभुआल निषाद ने कहा कि इस तरह की घटना संजय निषाद को आकर के नहीं करना चाहिए. उन्होंने जो भी कराया वह निंदनीय है. हमलोग तो केवल पीड़ित परिवार को संवेदना के साथ आर्थिक सहायता देने के लिए आए हैं.
बता दें कि देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के विट्ठलापुर गांव के रहवे वाले रामवती ने ग्राम प्रधान पर अपने बेटे दीपू निषाद की हत्या का गंभार आरोप लगाया था, जिसके बाद मुकदमा दर्ज करवाया गया. मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया था.
इस हत्या के बाद कई नेता दीपू निषाद के घरवालों से मिलने के लिए पहुंचने लगे. इसी क्रम में आज सपा नेता रामभुआल निषाद देवरिया पहुंचे, जहां वह पीड़ित परिवार से मिलना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उनको मिलने नहीं दिया और हिरासत में ले लिया.
कल यानी 22 जून को योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उग्र भीड़ ने आरोपी प्रधान के घर पर हमला बोल दिया. इसी का जिक्र करते हुए सपा नेता रामभुआल निषाद ने कहा कि इस तरह की घटना संजय निषाद को आकर के नहीं करना चाहिए था.
Published at : 23 Jun 2024 07:08 PM (IST)