9baa1dde532fe933770b43f34eeddd781721404160416694 original

Dewas MP Mahendra Solanki received death threat from Kanpur FIR registered ann

Dewas MP Mahendra Solanki threat: भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले दूसरी बार सांसद बने डॉक्टर महेंद्र सिंह सोलंकी को फोन कॉल के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है. उनका दावा है कि यह फोन कॉल कानपुर से किए जाने की बात सामने आ रही है. इस मामले में देवास के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

देवास के बीजेपी सांसद डॉ महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी है लेकिन पहली बार उन्हें दो बार फोन कर धमकी दी गई. पहली बार 9 सेकंड बात हुई और दूसरी बार 27 सेकंड बात कर धमकी दी गई. उन्होंने अभी बताया की धमकी देने वाले ने अपने गिरोह के सदस्यों को बेचकर हत्या की धमकी दी है.

एफआईआर दर्ज कर की जा रही है जांच
उसका कहना था कि सांसद राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की बातें करते हैं और इसके वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हैं.  इसी बात को लेकर उन्हें उन्हें धमकी मिली है. देवास एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि सांसद की ओर से सिविल लाइन थाने में लिखी शिकायत मिली है,  जिस पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि जांच के दौरान आवश्यकता हुई तो सुरक्षा बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है.

कानपुर से दी गई धमकी- सांसद
सांसद डॉक्टर सोलंकी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि उनकी पुलिस अधिकारियों से घटना को लेकर बातचीत हुई है. उन्होंने उस नंबर को भी पुलिस अधिकारियों से शेयर किया है जिससे उन्हें धमकी मिली थी. पुलिस अधिकारियों ने उन्हें प्रथम दृष्टया बताया कि यह मोबाइल फोन कानपुर में एक्टिव था. इसके बाद उसे बंद कर दिया गया. आखिरी बार मोबाइल की सिम कानपुर में ही सक्रिय रही है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने औपचारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी. उन्होंने यह जरूर कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: MP News: एमपी में BJP का बढ़ा कुनबा, जयस संस्थापक महेंद्र कन्नौज समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top