Bihar Elections 2025: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. सीट शेयरिंग के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में शामिल आरजेडी RJD) और कांग्रेस (Congress) में खींचतान के आसार नजर आने लगे हैं. दरअसल, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों की मांग की है जिसको लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 70 सीटों की मांग पर कोई अधिकारिक चर्चा अभी नहीं हुई है, डिसीजन मेकर की ही बात होनी चाहिए.
तेजस्वी यादव सोमवार (16 दिसंबर) को सहरसा में पत्रकारों से बात कर रहे थे. वे कार्यकर्ता संवाद यात्रा के तहत पहुंचे थे. अखिलेश प्रसाद सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि बिहार की राजनीति में जिसको कोई नहीं पहचानता उसकी बात की जा रही है. बिहार की राजनीति में जो खुद कुछ तय नहीं कर सकता, उसकी बात क्या करना, जो डिसीजन मेकर है उसकी बात होनी चाहिए.
इन मुद्दों पर भी कांग्रेस-आरजेडी में बढ़ी तल्खी
इससे पहले इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर और ‘माई बहिन मान’ योजना को लेकर भी आरजेडी और कांग्रेस में जुबानी जंग देखने को मिली है. दअरसल, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व की मांग की थी. उनकी मांग का आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व दे देना चाहिए. इस पर कांग्रेस नेताओं ने आरजेडी पर हमला बोला था.
दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने ‘माई बहिन मान’ योजना की घोषणा की है जिसके तहत उन्होंने महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने उनके बैंक खाते में 2500 रुपये देने की बात कही है. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार बनने के महज एक महीने के अंदर योजना शुरू कर दी जाएगी. इसको लेकर कांग्रेस के नेता हमला कर चुके हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का कहना है कि महिलाओं को 2500 से ज्यादा रुपये भी दिए जा सकते हैं लेकिन पहले सरकार तो बने. पहले सरकार बनाने की लड़ाई लड़नी चाहिए.
यह भी पढ़ें: RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह के विवादित बयान से बिहार में छिड़ा सियासी संग्राम, BJP ने कह दी बड़ी बात