c755a6485a1843e6bcb334bbafc6eddd1721231304491624 original

Bettiah News husband murdered his wife and molested her body in Bihar ann

Bihar News: बेतिया में एक महिला की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई. मामला योगापट्टी थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा कब्रिस्तान के पास की है. घटना शनिवार की है. बताया जा रहा है कि महिला के दो आशिक थे. जिससे उसका पति बहुत परेशान था. पति ने पत्नी के दोनों आशिक से संपर्क किया. इसके बाद दो आशिक और पति ने शराब और मटन की पार्टी की. इसके बाद महिला को बुलाकर उसकी हत्या कर दी और गैंग रेप किया. इसके बाद शव को कब्रिस्तान के पास फेंक दिया.

इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार आरोपियों  को गिरफ्तार किया है. हत्या के पीछे की वजह अवैध प्रेम प्रसंग बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

मामले में थानाध्यक्ष का आया बयान

वहीं, योगापट्टी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि महिला का प्रेम प्रसंग एक ड्राइवर राहुल से चल रहा था फिर बाद में राहुल को छोड़कर दूसरे ड्राइवर अखिलेश से संपर्क में आ गई. जिससे राहुल नाराज चल रहा था. राहुल और प्रीति में प्रेम प्रसंग चलने लगा. वहीं, प्रीति ने अखिलेश और महिला का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. वीडियो को प्रीति ने महिला को दे दिया. इसके बाद महिला ने अखिलेश को ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठने लगी. इससे अखिलेश भी परेशान था.

आगे उन्होंने बताया कि शनिवार की देर रात महिला के पति, देवर राहुल और अखिलेश ने शराब और मीट की पार्टी की. यही पर महिला की हत्या की साजिश रची गई. जिसके बाद पति के कहने पर अखिलेश ने महिला को वहां बुलाया. वहां प्रीति नाम की युवती भी पहुंच गई.

वहीं, महिला जब वहां पहुंची तो सभी आरोपियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी और महिला का गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद महिला को कब्रिस्तान में ले जाकर सभी ने मृत महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. राहुल ने मृत महिला का गला रेत दिया और सभी आरोपी आपने अपने घर चले गए. सुबह में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. जांच के बाद पुलिस ने जो खुलासा किया उसके बाद सभी के होश उड़ गए. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Mukesh Sahani Father Murder: जीतन सहनी हत्याकांड में मुख्य आरोपी काजीम अंसारी गिरफ्तार, SSP ने बताई वारदात के पीछे की कहानी

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top