IND U19 vs BAN U19 Final: भारत ने वीमेंस अंडर 19 एशिया कप 2024 का खिताब जीत लिया है. टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश को हराया. निकी प्रसाद की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 118 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 76 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. जी तृषा ने टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन किया. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता. वहीं आयुषी शुक्ला ने भी अहम भूमिका निभाई.
दरअसल फाइनल में टीम इंडिया पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी. इस दौरान तृषा ने दमदार शुरुआत देते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. तृषा की इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रही. कमलिनी महज 5 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान निकी ने 12 रन बनाए. आयुषी शुक्ला ने एक चौके की मदद से 10 रन बनाए.
आयुषी शुक्ला की घातक गेंदबाजी –
फाइनल में भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम 76 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. उसके लिए फहोमिडा चोया ने 18 रनों की पारी खेली. जबकि जौरिया फिरदौस ने 22 रनों का योगदान दिया. इस दौरान भारत के लिए आयुषी शुक्ला ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 3.3 ओवरों में महज 17 रन देकर 3 विकेट झटके. परुनिका ने 2 विकेट लिए. सोनम यादव को भी 2 विकेट मिले. टीम इंडिया ने यह मैच 41 रनों से जीता.
भारत ने टूर्नामेंट में किया दमदार प्रदर्शन –
टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म किया. उसने पाकिस्तान और श्रीलंका को भी हराया था. वहीं बांग्लादेश को भी रौंदा. भारत के लिए आयुषी शुक्ला के साथ-साथ जी तृषा ने भी अच्छा परफॉर्म किया. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.
ℂ𝕙𝕒𝕞𝕡𝕚𝕠𝕟𝕤 𝕒𝕣𝕖 𝕓𝕦𝕚𝕝𝕥 𝕕𝕚𝕗𝕗𝕖𝕣𝕖𝕟𝕥
India Womens’s U19 team emrges as the #Champions of the inaugral edition of the ACC Women’s U19 Asia Cup. #ACC #ACCWomensAsiaCup #INDWvsBANW pic.twitter.com/AbXNdTkvm2
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 22, 2024
India Women U19 vs Bangladesh Women U19 | ACC Women’s U19 Asia Cup | FINALShttps://t.co/4AAlJJg29h#ACC #ACCWomensU19AsiaCup #INDWvsBANW pic.twitter.com/cQG2hDTyIg
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 22, 2024
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: ग्रेग चैपल का दावा- एलीट परफॉर्मेंस डिक्लाइन सिंड्रोम से जूझ रहे हैं विराट कोहली, जानिए क्या होता है EPDS?