Wife Jessica Davies Reaction On Travis Head Century: ट्रेविस हेड ने एडिलेड में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में शतक जड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान हेड ने 111 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया. हेड ने अपने इस शतक को बेटे को समर्पित कर दिया. शतक पूरा करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपने बेटे के लिए खास सेलिब्रेशन किया. इस दौरान उनकी वाइफ जेसिका डेविस बेटे को गोद में लिए हुए नजर आईं.
हेड के शतक सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हेड शतक पूरा करने के बाद बैट को हवा में इस तरह लहराते हैं, जैसे बच्चे को गोद में लेकर खिलाया जाता है. इसके बाद वह हेलमेट उतारकर सेलिब्रेट करते हैं.
इसी दौरान कैमरा स्टैंड में मौजूद हेड की वाइफ जेसिका पर जाता है और वह गोद में न्यू बॉर्न बेबी को लिए नजर आईं. हेड की वाइफ काफी खुश नजर आईं. बता दें कि हेड ने करीब एक महीना पहले यानी बीते 8 नवंबर को अपने दोबारा पिता बनने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी. हेड इस बार बेबी बॉय के पिता बने थे, जिसका नाम उन्होंने ‘हैरिसन जॉर्ज हेड’ रखा था.
A CELEBRATION FOR HIS NEW BORN BABY
– Take a bow, Travis Head…!!!! pic.twitter.com/P7Ojk6AQ2l
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 7, 2024
एडिलेड टेस्ट में भारत को नहीं मिली अच्छी शुरुआत
गौरतलब है कि एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 180 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए नितीश कुमार रेड्डी ने 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 42 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. बाकी 2-2 सफलताएं स्कॉट बोलैंड और कप्तान पैट कमिंस को मिलीं.
ये भी पढ़ें…
इंग्लैंड ने बना डाले 5 लाख रन… अंग्रेजों का यह रिकॉर्ड उड़ा देगा आपके होश; आंकड़े पर नहीं होगा यकीन