7f96707ac625e3ec9821f992d7167e061731560970784975 original

sanju samson father shocking claim rohit sharma virat kohli ms dhoni rahul dravid ruined 10 years of his son career | Sanju Samson: धोनी-विराट और रोहित-द्रविड़ की चाल, संजू सैमसन के पिता का बहुत बड़ा दावा; कहा

Sanju Samson Father: भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन के पिता, सैमसन विश्वनाथ का बयान जमकर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर आरोप लगाए हैं. विश्वनाथ का मानना है कि इन चार नामों की वजह से उनके बेटे का करियर बर्बाद हो गया. बता दें कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद संजू सैमसन की टी20 टीम में वापसी हुई और हाल ही में उन्होंने लगातार दो मैचों में शतक लगाकर सनसनी मचाई थी.

एक मीडिया इंटरव्यू में सैमसन विश्वनाथ ने बताया, “ऐसे 3-4 लोग हैं, जिनके कारण मेरे बेटे के करियर के 10 साल बारबार हो गए. धोनी जी, विराट कोहली जी, रोहित शर्मा जी और कोच राहुल द्रविड़ जी. इन चार लोगों के कारण मेरे बेटे को 10 साल संघर्ष करना पड़ा. मगर इन्होंने जितना मेरे बेटे को सताया, संजू सैमसन उतना ही मजबूत बनते चले गए.” याद दिला दें कि संजू सैमसन इस साल भारत के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा थे, लेकिन वॉर्म-अप मैचों में खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी.

मिला नए कप्तान और कोच का साथ

नए हेड कोच गौतम गंभीर के अंडर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहली व्हाइट बॉल सीरीज खेली थी, जिसमें सैमसन को मौका नहीं मिल पाया था. मगर उसके बाद टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गंभीर ने लगातार सैमसन को मौके देकर उनपर विश्वास दिखाया. इसी विश्वास और सपोर्ट के बलबूते उन्होंने लगातार दो पारियों में शतक लगाया. वो ऐसे पहले भारतीय भी बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट की लगातार दो पारियों में शतक लगाया हो.

कप्तान सूर्या ने दिया था अल्टीमेटम

संजू सैमसन ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव के साथ हुई बातों को उजागर किया था. उन्होंने बताया, “दिलीप ट्रॉफी के समय सूर्या मेरे पास आए और कहा, ‘तुम अगले सात मैचों में ओपनिंग करोगे और परिणाम चाहे कुछ भी हो, तुम्हें इन सात मैचों में मेरा पूरा सपोर्ट रहेगा.’ अपने करियर में मुझे पहली बार ऐसी स्पष्टता देखने को मिली, जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है.”

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: गौतम गंभीर पर तीखा प्रहार, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रिकी पोंटिंग के कड़वे बोल; कहा – डरे और सहमे…

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top