b97356fb29f741abf5469134e26466491730430142352975 original

rohit sharma statement on why he was retained after jasprit bumrah, hardik pandya mumbai indians retention list ipl 2025 | MI Retention List: सूर्या-हार्दिक से कम सैलरी में खेलेंगे रोहित शर्मा, MI की रिटेंशन लिस्ट पर बोले

Rohit Sharma on Mumbai Indians Retention List: आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनके नाम जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा हैं. बता दें कि सैलरी के मामले में रोहित को बुमराह, पांड्या और सूर्यकुमार यादव से नीचे रखा गया है. अब रिटेन होने के बाद मुंबई के पूर्व कप्तान ने बताया कि MI ने एक मजबूत नींव बनाने के लिए इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

रोहित शर्मा ने बताया कि जिस नंबर पर उन्हें रिटेन किया गया है, यह उनके लिए परफेक्ट स्लॉट है. उन्होंने कहा, “चूंकि मैं रिटायर हो चुका हूं, तो ये रिटेंशन के लिए मेरे लिए सबसे परफेक्ट स्लॉट है. जो खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, उन्हें प्राथमिकता मिलनी चाहिए. जब आप एक नए ऑक्शन में आते हैं और कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने की प्रक्रिया बहुत कठिन होती है.”

याद दिला दें कि आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही थी. उस प्रदर्शन को याद करते हुए रोहित ने कहा है कि टीम अगली बार बेहतर करने के लिए अपनी जान लगा देगी. उन्होंने कहा, “हमने मुंबई की नींव को मजबूत बनाने की कोशिश की है. अब हमारा लक्ष्य ऑक्शन में ऐसे खिलाड़ियों को चुनना होगा जो हमारे लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.हम सही कदम उठाकर टीम को वहीं पहुंचाएंगे जिसकी वह हकदार है.”

मुंबई इंडियंस ने खर्च किए 75 करोड़

रिटेन हुए खिलाड़ियों पर कोई टीम अधिकतम 75 करोड़ रुपये खर्च कर सकती थी. MI ने रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह समेत पांच खिलाड़ियों पर कुल 75 करोड़ रुपये खर्च कर दिया है और अब ऑक्शन MI के मैनेजमेंट को बचे हुए 45 करोड़ रुपये में बाकी टीम तैयार करनी होगी. यह भी देखना दिलचस्प होगा कि MI किस एक प्लेयर पर राइट टू मैच खेलने का फैसला लेती है.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज होने के बाद ऋषभ पंत का CSK में जाना तय? धोनी के करीबी ने खोल दिया राज

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top