Ravindra Jadeja: ऑस्ट्रेलियन मीडिया लगातार भारतीय खिलाड़ियों को निशाने पर ले रही है. अब भारतीय ऑलराउंडर रवींन्द्र जडेजा कंगारू मीडिया का ताजा शिकार बने हैं. इससे पहले विराट कोहली की रिपोर्टर के साथ झड़प हुई थी. दरअसल वह रिपोर्टर विराट कोहली की फैमली फोटो क्लिक कर रहा था, जिसके बाद मामले में तूल पकड़ लिया. अब ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने रवींन्द्र जडेजा पर आरोप लगाया है कि मेलबर्न टेस्ट से पहले वह सवालों के जवाब अंग्रेजी के बजाय हिंदी में दे रहे हैं. रवींन्द्र जडेजा का हिंदी में सवालों का जवाब देना कंगारू मीडिया को नागवार गुजरा.
‘रवींन्द्र जडेजा से रिपोर्टर ने अंग्रेजी में सवाल पूछा, लेकिन…’
चैनल-9 के मुताबिक, रवींन्द्र जडेजा से रिपोर्टर ने अंग्रेजी में सवाल पूछा, लेकिन भारतीय ऑलराउंडर ने हिंदी में जवाब दिया. दरअसल शनिवार को ट्रेनिंग सेशन के बाद रवींन्द्र जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का आरोप है कि भारतीय टीम ने मैनेजर में रवींन्द्र जडेजा को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए भेजा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने सवालों के जवाब महज हिंदी में देना मुनासिब समझा. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने आरोप लगाया कि रवींन्द्र जडेजा टीम बस के लिए देरी से पहुंचे, जबकि उन्होंने विदेशी मीडिया के पत्रकारों के सवालों के जवाब देने से इंकार कर दिया.
‘आप मुझसे बिना पूछे फोटो या वीडियो नहीं बना सकते…’
इससे पहले विराट कोहली और चैनल-9 के रिपोर्टर आमने-सामने हो गए थे. जिसके बाद विराट कोहली ने कहा था कि मैं अपने बच्चों के साथ हूं, मुझे एकांत की दरकार है. आप मुझसे बिना पूछे फोटो या वीडियो नहीं बना सकते. इतना कहने के बाद विराट कोहली बोलते-बोलते निकल गए. पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि अगर मैं अकेला हूं तो कोई बात नहीं… आप मेरी फोटो क्लिक करिए और वीडियो बनाईए, लेकिन अगर मैं अपनी फैमली के साथ हू तो वहां निजता का ख्याल रखना होगा, लेकिन क्या आपने मेरे से यहां पूछा?
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: विराट कोहली से कहां हो रही है चूक? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दी अहम सलाह
Watch: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, केएल राहुल हुए चोटिल!