eaa719b528d04caa88b85f3c818f6ea21734511364445344 original

Ravichandran Ashwin Retirement want to make announcement with Bumrah Akash Deep IND vs AUS rohit sharma

Ashwin Retirement IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी हैं. वे कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन अब इंटरनेशनल क्रिकेट में अश्विन का जादू नहीं दिखेगा. अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच द गाबा में खेले गए टेस्ट के बाद रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अश्विन ने यहां जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप का जिक्र किया. वे चाहते थे कि इनमें से कोई उनके साथ मौजूद रहे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला गया. यह मुकाबला ड्रॉ हो गया. कप्तान रोहित शर्मा और अश्विन ने इस टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अश्विन ने संन्यास की घोषणा के साथ कहा, ”मैं वास्तव में इसे अपने बारे में बनाना नहीं चाहता था, ईमानदारी से कहूं तो, मुझे लगता है कि यह बेहतर होता अगर जसप्रीत बुमराह यहाँ होते या आकाश दीप यहाँ होते, लेकिन रोहित का दुर्भाग्य है कि मैं उनके साथ हूँ.”

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह या आकाश दीप को क्यों चाहते थे अश्विन –

दरअसल अश्विन ब्रिसबेन टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. लिहाजा वे चाहते थे कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी जगह रोहित के साथ जसप्रीत बुमराह या आकाश दीप को होना चाहिए था. आकाश दीप और बुमराह ने द गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. बुमराह ने पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके थे. वहीं आकाश ने पहली पारी में 1 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए थे.

इंटरनेशनल के साथ-साथ डोमेस्टिक में भी दमदार रिकॉर्ड –

अश्विन का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. उन्होंने टेस्ट में 537 विकेट झटके हैं. जबकि वनडे में 156 विकेट लिए हैं. वे दमदार बैटिंग भी कर चुके हैं. अश्विन डोमेस्टिक क्रिकेट में भी कई बार कमाल दिखा चुके हैं. उन्होंने 162 फर्स्ट क्लास मैचों में 779 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही इस फॉर्मेट में 5415 रन भी बनाए हैं. अश्विन डोमेस्टिक में 8 शतक और 25 अर्धशतक लगा चुके हैं.

यह भी पढ़ें : अश्विन के संन्यास पर इमोशनल हुए कोहली, दोस्ती पर जो कहा उसे सबको पढ़ना चाहिए

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top