Border-Gavaskar Trophy Indian Players Retirement: रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. सीरीज का तीसरा टेस्ट गाबा में खेला गया, जिसके बाद अश्विन ने संन्यास का एलान किया. यह कोई पहला मौका नहीं था कि जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान संन्यास का एलान किया. इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी से जैसे दिग्गज भी शामिल हैं. तो आइए जानते हैं कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान किन-किन भारतीय खिलाड़ियों ने संन्यास लिया.
1- अनिल कुंबले
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने 2008 में संन्यास लिया था. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर मौजूद थी. सीरीज का तीसरा टेस्ट दिल्ली में खेला गया था, जिसके बाद अनिल कुंबले ने संन्यास का एलान किया था.
2- सौरव गांगुली
2008 सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट नागपुर में खेला गया था, जिसके बाद सौरव गांगुली ने संन्यास का एलान किया था. इस तरह 2008 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के दो दिग्गजों ने संन्यास लिया था.
3- राहुल द्रविड़
2011-12 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद राहुल द्रविड़ ने संन्यास ले लिया था. सीरीज का आखिरी मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया था, जिसके बाद द्रविड़ ने संन्यास का एलान किया था. बता दें कि द्रविड़ व्हाइट बॉल क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके थे.
4- वीवीएस लक्ष्मण
2011-12 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला था और संन्यास ले लिया था. इस तरह 2011-12 की सीरीज के बाद टीम इंडिया के दो दिग्गजों ने संन्यास लिया था.
5- एमएस धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 2014 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान संन्यास का एलान किया था. हालांकि धोनी ने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. धोनी ने सीरीज के बीच में संन्यास लिया था. धोनी के संन्यास के बाद सीरीज के अगले दो टेस्ट में विराट कोहली ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी.
6- रविचंद्रन अश्विन
2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बाद स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का एलान किया.
ये भी पढ़ें…