45fe61bc05e1c711b799cdced60f09991718628668318682 original

It is almost certain that Gautam Gambhir will become the coach of the Indian team, support staff will be selected as per their choice. Sports Live | Gautam Gambhir का भारतीय टीम का कोच बनना लगभग तय, अपने हिसाब से चुनेंगे Support Staff

भारतीय टीम के हेड कोच से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का हेड कोच बनना तकरीबन तय हो गया है. इस बात का औपचारिक एलान जून के आखिर में कर दिया जाएगा. इसके अलावा गौतम गंभीर को अपने सपोर्ट चुनने की आजादी होगी. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसके बाद राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर का हेड कोच बनना तय माना जा रहा है. गौतम गंभीर का कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक होगा.पिछले दिनों कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल टाइटल जीता. कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में गौतम गंभीर का अहम योगदान माना गया

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top