77896f0c0efc1cd5be74aaac6917dbb51731300824062582 original

IPL 2025 Chennai Super Kings called 17 year old Ayush Mhatre for trials playing for Mumbai in Ranji Trophy 2024-25

IPL 2025 Chennai Super Kings Ayush Mhatre: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए जाना जाता है. कहा जाता है कि सीएसके में ज्यादातर उम्रदराज खिलाड़ी खेलते हैं. लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए चेन्नई टीम में 17 साल के युवा खिलाड़ी को शामिल करने का विचार कर रही है. तो आइए जानते हैं कि कौन है 17 का यह खिलाड़ी और क्यों चेन्नई इस पर बोली लगाने की तरफ देख रही है.

इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेल रहे 17 साल के आयुष म्हात्रे ने चेन्नई की टीम और एमएस धोनी को प्रभावित किया. आयुष अपनी बैटिंग से कमाल करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए फर्स्ट क्लास मैचों में शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया, जिसने चेन्नई की टीम का ध्यान खींचा. 

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, आयुष को रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड के बाद सीएसके की तरफ से ट्रायल्स के लिए बुलाया गया. ऐसे में आयुष 2025 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं. 

बता दें कि इससे पहले चेन्नई ने 2024 के आईपीएल में अनकैप्ड समीर रिजवी को टीम से जोड़ा था. सीएसके ने समीर को 8.4 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था. इसी तरह आयुष को भी चेन्नई की तरफ से अच्छी कीमत मिल सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आयुष को चेन्नई की टीम में जगह मिलती है या नहीं. 

अब तक ऐसा रहा आयुष म्हात्रे का फर्स्ट क्लास करियर 

बता दें कि मुंबई के लिए खेलने वाले आयुष म्हात्रे ने अब तक अपने करियर में 5 फर्स्ट क्लास मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 9 पारियों में उन्होंने 35.66 की औसत से 321 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकल चुका है. 

गौर करने वाली बात यह है कि आयुष ने अब तक अपने करियर में कोई टी20 और लिस्ट-ए मैच नहीं खेला है. बगैर टी20 खेले हुए आयुष को टीम में शामिल करना चेन्नई के लिए बड़ा फैसला हो सकता है. हालांकि अभी आईपीएल की शुरुआत में काफी वक्त है, जिससे पहले आयुष को कई टी20 मैच खेलने का मौका मिल सकता है. 

 

ये भी पढ़ें…

NZ vs SL: ग्लेन फिलिप्स ने आखिरी ओवर में 8 रन डिफेंड कर न्यूजीलैंड को दिलाई जीत, श्रीलंका ने गंवाया जीता हुआ मैच

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top