800cb95b819f553b7081f49361bdb7fd1719675796080428 original

India Set Target Of 177 Runs Against South Africa IND vs SA Final Inning Report T20 World Cup 2024

IND vs SA Inning Report: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए 177 रनों की दरकार है. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए. विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े. इससे पहले अक्षर पटेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. इस ऑलराउंडर ने रन आउट होने से पहले 31 गेंदों पर 47 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 4 छक्के जडे़. शिवम दुबे ने आखिरी ओवरों में 16 गेंदों पर अहम 27 रन जोड़े.

दरअसल, टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही. पहले ओवर में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 15 रन बटोरे, लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. रोहित शर्मा के अलावा ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जल्दी पवैलियन लौट गए. लेकिन विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई.

रोहित शर्मा 9 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए. ऋषभ पंत बिना कोई रन बनाए चलते बने. इन दोनों बल्लेबाजों को केशव महाराज ने आउट किया. सूर्यकुमार यादव भी 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर कगीसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए. लेकिन इसके बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच 62 रनों की अहम साझेदारी हुई. अक्षर पटेल रन आउट होकर पवैलियन लौटे, लेकिन विराट कोहली नमे एक छोड़ को थामे रखा. विराट कोहली पारी के 19वें ओवर में मार्को यानसेन की गेंद पर आउट हुए.

साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बात करें तो केशव महाराज और एर्निक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा मार्को यानसेन और कगीसो रबाडा को 1-1 कामयाबी मिली.

ये भी पढ़ें-

Inzamam Ul Haq: हम अपने दिमाग का इस्तेमाल करेंगे लेकिन… रोहित शर्मा के बयान पर इंजमाम उल हक ने किया पलटवार

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top