<p style="text-align: justify;">मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया जीत के काफी करीब दिख रही है. दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके, जिससे टीम इंडिया की जीत आसान लगने लगी. मुकाबले का दूसरा दिन खत्म होने तक दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 171/9 रन बोर्ड पर लगा लिए. </p>
<p style="text-align: justify;">कीवी टीम के पास 143 रनों की बढ़त मौजूद है. भारतीय गेंदबाजों को न्यूजीलैंड का सिर्फ एक और विकेट गिराना है, जिसके बाद उन्हें रन चेज के लिए मैदान पर उतरना होगा. उम्मीद की जा रही है कि भारत के सामने 150 रनों से ज्यादा का लक्ष्य नहीं होगा, जिसे टीम इंडिया आसानी से हासिल कर जीत दर्ज कर लेगी. अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट तीसरे दिन के पहले सेशन की शुरुआत में गिरा लेती है, तो फिर टीम इंडिया दूसरे सेशन में जीत दर्ज कर सकती है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अब तक स्पिनर्स का रहा बोलबाला </strong></p>
<p style="text-align: justify;">मुंबई टेस्ट में अब तक दोनों ही टीमों के स्पिनर्स हावी दिखाई दिए हैं. वानखेड़े की पिच पर पहले ही दिन से शानदार टर्न देखने को मिल रहा है, जो बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बनी हुई है. ज्यादातर भारतीय बल्लेबाज भी इस स्पिन को खेलने में नाकाम साबित हुए हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि टीम इंडिया रन चेज में स्पिनर्स के खिलाफ किस प्लान से साथ उतरती है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी टीम इंडिया </strong></p>
<p style="text-align: justify;">तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया शुरुआती दो मुकाबले गंवाकर सीरीज गंवा चुकी है. अब भारतीय टीम हर हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. इससे पहले भारत ने घरेलू टेस्ट सीरीज में 2000 में यानी 24 साल पहले क्लीन स्वीप का सामना किया था. ऐसे इंडिया के सामने क्लीन स्वीप को बचाना बड़ी चुनौती होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई टेस्ट का नतीजा क्या निकलता है. </p>
<p style="text-align: justify;"> </p>