2e0a46626886b1531716f14dfa5559f41721324085970344 original

Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce Relationship Timeline 5 Facts

Hardik Pandya Natasa Divorce: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक कंफर्म हो गया है. इन दोनों सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. पांड्या और नताशा के तलाक की खबरें पहले ही आ रही थीं. लेकिन पुष्टि अब हुई है. पांड्या और नताशा के रिश्ते में 5 अहम पॉइंट्स रहे हैं. इन दोनों का एक बेटा भी है, जो कि तलाक के बाद दोनों के साथ रह सकता है. यह आपसी सहमति के साथ फैसला लिया गया है.

पांड्या और नताशा की पहली मुलाकात 2018 में हुई थी. ये दोनों एक कॉमन दोस्त के साथ जरिए मिले थे. इसके बाद पांड्या और नताशा के बीच दोस्ती हो गई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई. इन दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों ने जनवरी 2020 में सगाई कर ली. पांड्या और नताशा ने इसी साल मई में शादी की. इन दोनों कोविड19 लॉडडाउन के बीच ही शादी कर ली थी.

हार्दिक और नताशा के रिश्ते में खटास कब से शुरू हुई, इसको लेकर पुख्ता जानकारी तो नहीं है. लेकिन इन दोनों के तलाक की खबरें इसी साल मई से आने लगी थीं. पांड्या ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद दिल का दर्द भी बयां किया था. वे बुरी तरह रोए थे. पांड्या की वाइफ नताशा आईपीएल 2024 के दौरान एक बार भी उनके साथ नजर नहीं आईं. 

पांड्या और नताशा ने फाइनली गुरुवार देर शाम तलाक को लेकर सोशल मीडिया के जरिए तलाक की खबर को कंफर्म कर दिया. इन दोनों की शादी करीब 4 साल तक चली. पांड्या और नताशा ने बेटे अगस्त्या को लेकर अहम फैसला लिया है. वे दोनों को-पेरेंटिंग करेंगे.


यह भी पढ़ें : Hardik Pandya Natasa Divorce: हार्दिक पांड्या को एक ही दिन में लगे दो झटके, पहले कप्तानी छिनी और अब तलाक का बवाल

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top