टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है. राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर का हेड कोच बनना तय माना जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनने की संभावनाओं पर अपनी बात रख रहे हैं. दरअसल, गौतम गंभीर से टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बारे में पूछा गया. इस सवाल के जवाब में गौतम गंभीर ने कहा कि मैं इतना आगे नहीं देखता. देखिए गंभीर ने क्या बोला।