aed463bd081515574d03494db68d9fb51722884906193975 original

former bangladesh cricketer mashrafe mortaza house set on fire bangladesh protests

Cricketer Mashrafe Mortaza House Fire Bangladesh Protests: बांग्लादेश में चल रहा आरक्षण के विरोध में प्रदर्शन शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. परिस्थितियों को बिगड़ता देख शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और वो सोमवार को देश छोड़कर चली गई हैं. बता दें कि बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर मशरफे मुर्तजा भी शेख हसीना की पार्टी, आवामी लीग से सांसद चुने गए थे. अब विरोध प्रदर्शन के बीच खबर आई है कि मुर्तजा के घर को आग के हवाले कर दिया गया है. आग लगाए जाने से पहले घर में तोड़फोड़ की गई और लूटपाट का मामला भी सामने आया है.

मशरफे मुर्तजा बांग्लादेश में नरैल-2 निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं, जिन्हें पूर्व पीएम शेख हसीना का बहुत करीबी माना जाता है. मुर्तजा इसी साल लगातार दूसरी बार नरैल-2 सीट से सांसद चुने गए थे. मशरफे मुर्तजा के घर में आग लगाने के अलावा हिंसक तत्वों ने जिले में स्थित आवामी लीग के कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया है. वहीं जिले में पार्टी के प्रेसिडेंट सुभाष चंद्र बोस के घर में तोड़फोड़ की गई है. नारायणगंज-4 निर्वाचन क्षेत्र और आवामी पार्टी से जुड़े कई नेताओं के घरों में लूटपाट और तोड़फोड़ की खबर है. दूसरी ओर शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद उनके सरकारी आवास में लूटपाट, तोड़फोड़ की गई है. मामले की गंभीरता इतनी है कि हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा को ध्वस्त कर दिया गया है.

बांग्लादेश के लिए 20 साल खेले क्रिकेट

मशरफे मुर्तजा ने बांग्लादेश के लिए 20 साल क्रिकेट खेला और लंबे समय तक कप्तान भी रहे. अपने ऐतिहासिक करियर में उन्होंने 36 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उनके नाम 78 विकेट और 797 रन हैं. 220 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 270 विकेट हैं और एक बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने 1,787 रन बनाए हैं. अपने 54 मैचों के टी20 करियर में उन्होंने 42 विकेट और 377 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:

IPL से टकराने को तैयार है PSL! जानिए क्यों आर-पार के मूड में है PCB?

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top