598d9475338c24fd46d718a3d9bf40951722707606414428 original

Boxer Imane Khelif Reached In Semi Final Of 66 Kilogram Paris Olympics 2024 Latest Sports News

Imane Khelif In Semi Final: पेरिस ओलंपिक में अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खलीफ ने खूब सुर्खियां बटोरी. इसके बाद जेंडर विवाद ने खूब तूल पकड़ा. बहरहाल, अब इमान खलीफ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पेरिस ओलंपिक में वीमेंस बॉक्सिंग के 66 किलोग्राम भार वर्ग में इमान खलीफ ने मेडल पक्का कर लिया है. इस अल्जीरियाई बॉक्सर ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इमान खलीफ ने अपना क्वॉटरफाइनल मुकाबला जीत लिया है. इस तरह वह सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अब पेरिस ओलंपिक में इमान खलीफ का मेडल जीतना तय हो गया है.

बताते चलें कि पिछले साल इमान खलीफ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए लिंग पात्रता परीक्षण में फेल हो गई थी. लेकिन इसके बावजूद इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी ने दो मुक्केबाजों को 2024 पेरिस ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने के लिए क्लीन चीट दी. इमान खलीफ महिला विश्व चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था. दरअसल, उस वक्त इमान खलीफ को कथित तौर पर उसके सिस्टम में टेस्टोस्टेरोन के उच्च स्तर के लिए अयोग्य घोषित किया गया था.

गौरतलब है कि महिला बॉक्सर इमान खलीफ ने हाल ही में इटली की महिला बॉक्सर को 46 सेकंड में रिंग से बाहर जाने को मजबूर किया, इस हार की शुरुआत ऐसी रही कि इस मुकाबले के 40 सेकंड में ही विरोधी बॉक्सर ने मुकाबला लड़ने के लिए मना कर दिया था. इटली की एंजेला कैरिनी ने 1 अगस्त को मुकाबला छोड़ने के बाद कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इतने जोरदार मुक्के नहीं झेले, इमान एक ट्रांसजेडर हैं, जिसकी वजह से उन्हें लग रहा है कि उनका सामना किसी पुरुष बॉक्सर से हो रहा था.

ये भी पढ़ें-

IND vs SL: भारत-श्रीलंका वनडे टाई पर छूटा, लेकिन फिर भी नहीं हुआ सुपर ओवर, जानिए क्या कहता है ICC का नियम

MS Dhoni: हम खूब डबल और 3 रन लेते थे… माही ने विराट कोहली के साथ बैटिंग को किया याद

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top