0814ef3e353cfab574816015e5b32ff51732869685340209 original

Sikandar ka muqaddar review Tamannaah Bhatia Jimmy Shergill Avinash Tiwary Film Review in Hindi

Sikandar Ka Muqaddar review: अगर किसी सस्पेंस फिल्म में सस्पेंस एक दम एंड तक बना रहे और आपको यकीन हो जाए कि वैसा तो नहीं है जैसा आप सोच रहे थे तो इसका मतलब सस्पेंस शानदार तरीके से दिखाया गया है और इस फिल्म में यही होता है, आप एंड तक ये समझ नहीं पाते कि सस्पेंस है क्या, Netflix की यह फिल्म आपको अच्छी से एंटरटेन करती है और स्क्रीन से चिपकाए रखती है. 

कहानी
एक exhibition से कुछ डायमंड चोरी है जाते हैं, करोड़ों की चोरी है, जिमी शेरगिल को केस दिया जाता, उसको यकीन है कि ये चोरी अविनाश तिवारी और तमन्ना भाटिया ने की है क्योंकि ये दोनों वही थे, अब तक 100 फीसदी केस सॉल्व करने के रिकॉर्ड वाला जिम्मी यानी जसविंदर 24 घंटे में केस सॉल्व करने का दावा करता है लेकिन क्या ऐसा हो पाएगा, इसके लिए ये फिल्म देख लीजिए.

कैसी है फिल्म
ये नीरज पांडे की फिल्म है और इसपर उनकी छाप साफ दिखती है, फिल्म का सस्पेंस कमाल का है और इस बार तो नीरज और आगे चले गए हैं, कहानी कुछ घंटों और दिनों में नहीं बल्कि सालों का सस्पेंस दिखा जाती है. आपको बिल्कुल अंदाजा नहीं होता कि क्या क्यों कैसे हो रहा है, 2 अलग अलग कहानियां भी चलती हैं, एक आज की और एक 15 साल बाद की, आप स्क्रीन से नजरें हटा नहीं पाते,  और बिल्कुल एंड में जाकर आपको सच पता चलता है. 

एक्टिंग
जिमी शेरगिल शानदार हैं, उन्होंने बहुत कमाल का काम किया है, वो एक जिद्दी पुलिसवाले के किरदार को जी गए हैं और उनकी बातों को आप आसानी से मान लेते हैं. यही उनके किरदार का conviction है.तमन्ना भाटिया ने दिखा दिया कि वो गानों में ग्लैमर का तड़का जितने अच्छे से लगती हैं, उतनी कमाल की एक्ट्रेस भी हैं. उनका किरदार भी कमाल का है और तमन्ना ने एक बच्चे की मां का रोल अच्छे तरीके से निभाया है. अविनाश तिवारी भी शानदार हैं, बेचारगी हो या शातिरपन, हर शेड को उन्होंने अच्छे से दिखाया है. 

डायरेक्शन
नीरज पांडे ने एक बार फिर अपने जोन में बढ़िया काम किया है, वो आपको लास्ट तक सस्पेंस में रखते हैं, कहीं फिल्म खींची हुई नहीं लगती और आपको सांस लेने का मौका नहीं देती और हां यहां आप अंदाजा बिलकुल नहीं लगा पाएंगे कि सस्पेंस है क्या.

कुल मिलाकर अच्छी फिल्म है, देख डालिए

ये भी पढ़ें:-Akshara Singh Pics: ब्लैक आउटफिट में कश्मीर की कली बनीं अक्षरा सिंह, वादियों के बीच यूं दिए दिलकश पोज

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top