<p>Allu Arjun, Rashmika Mandanna और Fahadh Faasil की फिल्म Pushpa 2 The Rule रिलीज हो गई है. आपको बता दें की Pushpa 2 का निर्देशन सुकुमार ने किया है. इसके अलावा Pushpa के पहले Part की बात करें तो वो साल 2021 में रिलीज हुआ था और लोगों के दिलों पर छा गया था. अब Pushpa का दूसरा Part भी धमाल मचाता हुआ दिख रहा है. जी हां इस बार फिल्म का बजट भी 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. Allu Arjun का Craze जहां इन दिनों सातवें आसमान पर है, वहीं Pushpa 2 को लेकर दीवानगी भी हर जगह छाई हुई है. पुष्पा का entry scene भी एक्शन से भरा हुआ है. आपको यह भी बता दें की Allu Arjun के फैंस के लिए special scene भी देखने को मिल रहे हैं.</p>