6db17f63d1972c19d3fa357aab5aeac11730703994957355 original

Mithya 2 Review huma qureshi avantika dasani web series on zee5 read review in hindi

Mithya 2 Review: सिंघम अगेन और भूल भुलैया से अगर आप निराश हुए हैं और आपको लग रहा है कि ओटीटी पर ही कुछ अच्छा देख लिया जाए तो यहां भी आपके जख्मों पर नमक ही छिड़का गया है. जी 5 पर मिथ्या 2 आई है, ये सीरीज भी सिंघम अगेन और भूल भुलैया की तरह इसी मिथ्या में जीती है कि पहले पार्ट अगर अच्छे थे तो आगे के पार्ट में दर्शक कुछ भी देख लेंगे जबकि सच कुछ और है.

कहानी
ये कहानी दो सौतेली बहनों की है जो एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए कुछ भी करती हैं. हुमा कुरैशी राइटर हैं तो अवंतिका दसानी बिजनेसवुमन. अवंतिका हुमा के पीछे नवीन कस्तूरिया को लगा देती हैं जो उसपर इल्जाम लगाता है कि उसने अपनी किताब उसकी कहानी को चुराकर लिखी है. हुमा के पिता को ये पता चलता है तो वो परेशान होते हैं. फिर दोनों बहनों के बीच कुछ दांव पेंच खेले जाते हैं जो बड़े बचकाने से हैं और बस ऐसा करते करते 6 एपिसोड खत्म हो जाते हैं.

कैसी है सीरीज 
ये सीरीज शायद आप पूरी देख ही नहीं पाएंगे. सीरीज में दिलचस्पी जग ही नहीं पाती. एक डेढ़ एपिसोड के बाद ही ये सीरीज बोर करने लगती है, कोई ट्विस्ट एंट टर्न हैरान करने वाला नहीं लगता. 6 एपिसोड की ये सीरीज झेल लगने लगती है, ऐसा लगता है जैसे दो बच्चे आपस में लड़ रहे हों. कहानी को बड़े सीधे सीधे तरीके से दिखाया गया है, कहीं आपको कोई शॉक नहीं लगता, कहीं नहीं लगता कि ये सीरीज अपने नाम को सार्थक करती है. अगर आप इसे पूरा देख पाए तो ये आपकी हिम्मत ही कही जाएगी.

एक्टिंग
हुमा कुरैशी बस ठीक ही हैं, वो कही ऐसा कोई असर नहीं छोड़ती जैसा उन्होंने महारानी में छोड़ा. यहां राइटिंग काफी खराब है और इसका असर उनकी एक्टिंग पर दिखता है. अवंतिका दसानी भाग्यश्री की बेटी हैं, अभी वो नई हैं और उस हिसाब से वो इम्प्रेस करती हैं. उन्हें अगर और अच्छे मौके मिले तो वो काफी अच्छा कर सकती हैं. नवीन कस्तूरिया कमाल के एक्टर हैं लेकिन यहां उन्हें ठीक से इस्मेताल नहीं किया गया. उनके किरदार को और अच्छे से डेवलप किया जाना चाहिए था. रजित कपूर ने अच्छा काम किया है लेकिन खराब कहानी के आगे किसी की एक्टिंग का रंग नहीं जम पाया.

डायरेक्शन
इस सीरीज को कपिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. नहीं कॉमेडी नाइट्स वाले कपिल शर्मा नहीं, ये दूसरे हैं, और उनका डायरेक्शन काफी खराब है. कहीं वो दर्शक को जोड़ नहीं पाते, कहीं ऐसा नहीं लगता कि अब क्या होगा, उन्हें कहानी पर काफी काम करना चाहिए था. आज कंटेंट काफी बदल गया है, ऐसे में दर्शक को कुछ ऐसा चाहिए जो उसे चौंकाए लेकिन यहां तो इस सीरीज की खराबी दर्शक को चौंका देती है.

कुल मिलाकर इस सीरीज में ऐसा कुछ नहीं जो इसे देखा जाए.

ये भी पढ़ें: OTT Release: नवंबर के महीने में मिलेगा ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का डोज, ये फिल्में-सीरीज हो रही हैं रिलीज

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top