<p>Kill 5 July, 2024 को Release होगी.. फिल्म को Nikhil Nagesh Bhat ने Direct किया है.. बात की जाए इस फिल्म के Action Scenes की तो ये सबसे Violent फिल्म कही जा सकती है.. इस फिल्म में खून खराबे की वजह से कमजोर दिल वाले लोगों को ये फिल्म देखने में मुश्किल हो सकती है.. Lakshya Lalwani इस फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले हैं, उनकी ये पहली फिल्म होगी.. Raghav Juyal ने इस फिल्म में Negative Role निभाया है साथ ही साथ अगर बात करें Tanya की तो उन्होंने भी अपना किरदार अच्छा निभाया है.. ये फिल्म पूरे Entertainment और Actions से भरी हुई है.. फैंस को ये काफी Interest से बांध कर रखने वाली फिल्म बन सकती है।</p>