Bhool Bhulaiyaa 3 एक बार फिर Audience को Entertain करने के लिए सिनेमाघरों में 1 November को Release हो चुकी है. अगर इस फिल्म की इसमें Kartik Aaryan ,Madhuri Dixit ,Vidya Balan, Rajpal Yadav, Tripti Dhimri नजर आ रही हैं. इस मूवी में Kartik Aaryan बाबा का रोले निभाते नजर आ रहे हैं. वहीं इसमें Madhuri Dixit और Vidya Balan भी जबरदस्त अभिनय करती नजर आ रही हैं. इसका निर्देशन Anees Bazmi ने किया हैं. इस फिल्म में Kartik Aaryan ने ठीकठाक acting की है.Vijayraj ने भी अपनी acting से सभी को प्रभावित किया हैं.हालांकि अनीस bazmi की डायरेक्शन को लोगों ने ठीकठाक बताया हैं.