<p>Sonakshi Sinha और Ritesh Deshmukh Horror Comedy फिल्म ‘Kakuda’ OTT Platform ZEE5 पर Release हो चुकी है.. फिल्म Digital स्क्रीन पर आपको Theatre वाला मजा देती है.. अपने Genre के मुताबिक यह आपको हंसाती भी है और डराती भी है। Sonakshi Sinha Double Role में नजर आईं हैं और उन्होंने अपना काम बखूबी किया है। Ritesh Deshmukh की Entry फिल्म में थोड़ी देर से होती है, लेकिन जब वो स्क्रीन पर आते हैं तो बाकियों को Over Shadow करने में कामयाब रहते हैं.. फिल्म Direct की है Aditya Sarpotdar ने ..अगर बात करें Story की तो एक गांव होता है.. जहां 7 बजे घर का छोटा दरवाजा न खुला तो एक भूत आता है और कुछ ऐसा करता है.. की कूबड़ निकल जाता है..13वें दिन मौत हो जाती हैं.. राज क्या है देखिएगा जरूर..</p>