<p>Bandaa Singh Chaudhary movie हाल ही में थिएटर में रिलीज हुई है. अगर बात करें इसकी starcast की तो इसमें Arshad Warsi ,Meher Vij, Kiara Khanna एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. इस मूवी की storyline 80s के दशक की है जब उग्रवादी हिंदुओं को पंजाब से बाहर जाने को बोल रहे थे. उस समय Bandaa Singh Chaudhary ने गांव से बाहर जाने से मना कर दिया था. अकेले उन उग्रवादियों से लड़ गए. फिल्म की कहानी में emotions और मेकिंग में Production की कमी है. अगर Arshad Warsi की एक्टिंग की बात करें तो उनकी एक्टिंग कुछ खास पसंद नहीं आई है. Meher Vij और Arshad Warsi की बेटी की एक्टिंग काफी अच्छी है. इस मूवी की सिर्फ एक ही बात अच्छी है कि ये Bandaa Singh Chaudhary की कहानी बताती है.</p>