Superstar Allu Arjun ने Pushpa 2: The Rule के साथ भारतीय सिनेमा में नया इतिहास रच दिया है, 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अपने पहले दिन 175.1 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई कर, S. S. Rajamouli की RRR के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए, Pushpa 2 भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है, यह हिंदी और तेलुगु भाषा में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली भारत की पहली बन गई है, जिसमें तेलुगु में 85 करोड़ और हिंदी में 67 करोड़ का कलेक्शन किया है, Pushpa 2 ने हिंदी में शाहरुख खान की Jawan को पछाड़ते हुए सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है, Pushpa 2 न सिर्फ Allu Arjun की लेकिन Director Sukumar और एक्ट्रेस Rashmika Mandanna के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म भी साबित हुई है, फिल्म में Allu Arjun ने Pushpa Raj का किरदार निभाया है, जो लोगों के दिल जीत रहा है, वहीं Rashmika Mandanna ने Srivalli और Fahadh Faasil ने SP Bhanwar Singh Shekhawat का किरदार निभाया हैं.