45ac85d9b8b4e2a90065d1ca740aba061731908416588506 original

What is Sleepmaxxing for good night sleep know its advantage

What is Sleepmaxxing: क्या अभी उन लोगों में से हैं जो नींद (Sleep) ना आने के कारण परेशान रहते हैं और रात में सात-आठ घंटे सोने के बाद भी जब सुबह उठते हैं, तो थकावट महसूस करते हैं और पूरे दिन एनर्जी को लो रहती हैं, तो आपको Sleepmaxxing ट्राई करना चाहिए. दरअसल, Sleepmaxxing एक नया ट्रेंड है, जिसमें लोग अपनी नींद की क्वालिटी और पैटर्न को बेहतर बनाने पर काम करते हैं, ताकि उनका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर हो सके. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं यह स्लीपमैक्सिंग होता क्या है. 

यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर

क्या होता है स्लीपमैक्सिंग 

Sleepmaxxing दो शब्दों से मिलकर बना है- (Sleep) यानी कि नींद और (Maxing) मतलब अधिक करना. हालांकि, Sleepmaxxing अधिक सोने के बारे में नहीं है बल्कि यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि आपकी नींद गहरी, आरामदायक और बॉडी को रिलैक्स करने के लिए ली जाए. स्लीप मैक्सिंग में सिर्फ 8 घंटे के सोने की कोशिश नहीं की जाती, बल्कि ऐसी प्रोसेस अपनाई जाती है जिससे 8 घंटे आपको गहरी नींद मिल सकें. 

Sleepmaxxing के लिए सही एनवायरमेंट की जरूरत 

Sleepmaxxing के लिए एक अंधेरे और शांत कमरे की जरूरत होती है, जिसका तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच में होता है. इसमें एक आप आरामदायक गद्दा और तकिया लेते हैं और सबसे जरूरी बात की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे कि मोबाइल, टीवी, लैपटॉप इनसे दूरी बनाकर रखते हैं. इसमें हर दिन एक निश्चित टाइम पर सोना और उठना शामिल होता है, यहां तक कि छुट्टियों के दिन में भी आपको यही पैटर्न फॉलो करना होता है. 

यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर

Sleepmaxxing करने से पहले ध्यान रखें ये बातें 

अगर आप स्लीपमैक्सिंग पैटर्न अपना कर अपनी नींद की क्वालिटी को बेहतर करना चाहते हैं, तो स्क्रीन टाइम को कम करना होगा. सोने से पहले कैफीन और अल्कोहल के सेवन से बचना होगा, रिलैक्सिंग एक्टिविटी जैसे पढ़ने या ध्यान केंद्रित करना या लाइट म्यूजिक सुना जैसी चीज आप कर सकते हैं.

इसके अलावा तनाव और चिंता से दूर रहना होगा, इसके लिए आप योग और मेडिटेशन का सहारा ले सकते हैं. साथ ही साथ सही खान-पान, पर्याप्त मात्रा में पानी पीना, भारी और मसालेदार खाना रात में खाने से बचाना जैसी चीजें शामिल होती हैं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top