57a8268e0ec6fe3bb53e30380eed53381732377473405499 original

Kharmas 2024 in December Start end date dhanu sankranti malmas niyam significance

Kharmas 2024: सनातन धर्म में खरमास को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दौरान भगवान विष्णु और सूर्य देव की पूजा की जाती है, जिससे व्यक्ति के जीवन में समृद्धि और खुशियां आती हैं.

खरमास में भूलकर भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए, इसमें सफलता नहीं मिलती. संघर्ष करना पड़ता है.  खरमास के दौरान कुछ विशेष कार्यों को करने की मनाही होती है. इस साल दिसंबर में खरमास कब लग रहे हैं, कौन से काम इस दिन से बंद हो जाएंगे जानें.

खरमास 2024 (Kharmas 2024 Date)

खरमास 15 दिसंबर 2024 से शुरू हो रहे हैं. इस दिन धनु संक्रांति है. खरमास की समाप्ति 14 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति पर होगी. सूर्य के मीन राशि में गोचर करते ही खरमास शुरू हो जाता है. ज्योतिष ग्रंथों में कहा गया है कि जब सूर्य मीन राशि में रहता है तब इन दिनों में किसी भी तरह के शुभ काम नहीं करने चाहिए. इस दौरान सिर्फ जप, तप और स्नान-दान करना चाहिए.

खरमास में क्या नहीं करते हैं (Kharmas Niyam)

खरमास यानी धनु मास में 16 संस्कार और अन्य शुभ काम बंद हो जाते हैं. जैसे विवाह, अन्नप्राशन, नामकरण, चूड़ाकर्म, विद्यारंभ और अन्य शुभ काम वर्जित होते हैं. इस दौरान नया काम भी नहीं शुरू करना चाहिए. खरमास में घर बनवाने की शुरुआत नहीं करनी चाहिए. तामसिक भोजन न खाएं.

सूर्य जब बृहस्पति की राशि मीन या धनु में होते हैं तो गुरु ग्रह की शक्तियां क्षीण हो जाती है. गुरु को भाग्य का कारक माना जाता है. यही वजह है कि जब बृहस्पति की शक्तियां कम होती हैं तो शुभ कार्य का फल नहीं मिलता.

खरमास में क्या करना चाहिए? (Kharmas mein kya karna chahie)

  • खरमास में सूर्यदेव और भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए.
  • खरमास में मंदिर या गरीबों को अन्न और धन का दान करना चाहिए.
  • खरमास में पूजा के दौरान मंत्रों का जप करना चाहिए.
  • खरमास में सूर्यदेव को अर्घ्य देना चाहिए.

Masik Shivratri 2024: मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि कब ? धन प्राप्ति के लिए किन चीजों से करें शिव का अभिषेक

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top