7620c5d6ed3dec57ff124edd412ec0791732081461888466 original

Budhwar upay durva remedies on Wednesday ganesh ji puja makes the child smart

Budhwar Upay: बुधवार का दिन सुखकर्ता और दुखहर्ता भगवान गणेश (Lord Ganesh) को समर्पित है. इस दिन विधि-विधान से लोग भगवान गणेश की पूजा करते हैं. भगवान गणेश का बुद्धि का देवता कहा गया है. इनकी पूजा से न सिर्फ दुख और संकट दूर होते हैं, बल्कि बुद्धि भी तीव्र होती है.

यही कारण है कि पढ़ने-लिखने वाले विद्यार्थियों (Students) को भी भगवान गणेश की पूजा जरूर करनी चाहिए. इससे गणेश जी से विद्या का आशीर्वाद मिलता है. अगर आपके बच्चे को भी पढ़ाई में मन नहीं लगता या एकाग्रता में कमी है तो इसके लिए आप बुधवार के दिन दूर्वा से जुड़े उपाय कर सकते हैं.

दुर्वा भगवान गणेश को बहुत प्रिय है और इसके बिना उनकी पूजा अधूरी मानी जाती है. लेकिन यह दूर्वा आपके बच्चे की बुद्धि बढ़ाने में भी बहुत काम आएगी. इसलिए बुधवार के दिन इन उपायों को जरूर करें.

दूर्वा के उपाय (Durva ke Upay):-

  • ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, बुधवार के दिन अपने बच्चे से भगवान गणेश की पूजा कराएं. पूजा के दौरान दूर्वा की 11 गांठ भगवान गणेश को श्रद्धापूर्वक अर्पित करें. इस उपाय को करने से बच्चे की रुचि पढ़ाई में बढ़ती है और बच्चे का मन पढ़ाई से भटकता नहीं है.
  • कुछ बच्चे पढ़ाई में बहुत ज्यादा ही कमजोर होते हैं, जिस कारण माता-पिता भी परेशान रहते हैं. ऐसे बुधवार के दिन बच्चे से भगवान गणेश की पूजा कराएं. भगवान को सिंदूर और दूर्वा अर्पित करें. फिर मोदक (Modak) या लड्डू का भोग लगाएं. इस उपाय से आपको जल्द ही शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे.
  • त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय। लनित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय ।। इस मंत्र का जाप अगर बच्चे 11 बार करें तो इससे भी बुद्धि, ज्ञान और विवेक में वृद्धि होती है.

ये भी पढ़ें: Guru Pushya Yog: साल का आखिरी खरीदारी का महामुहूर्त कब ? पंचांग से जानें शुभ डेट-टाइम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top