3d4d4eb967a936a750abb1ee75e1c5171720192150467660 original

aaj ka rashifal 6 july 2024 horoscope today daily forecast aries gemini pisces rashi and all zodiac

Rashifal 6 July 2024, Horoscope Today: आज के दिन पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा. कल ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा.

चन्द्रमा रात्रि 10:35 के बाद कर्क राशि में रहेंगे. वहीं कल के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये कल दो समय है. दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03.30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वही सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा.

मेष राशि (Aries Horoscope)-

चन्द्रमा  तीसरे  हाउस में रहेगें जिससे साहस व पराक्रम में होगी वृद्धि .

व्याघात योग के बनने से सेलस मैनेजर  की पोस्ट पर कार्यरत हैं. वे अपनी बात प्रभावी ढंग से रखकर लक्ष्य पाने में सफल होंगे.

जॉब करने वालों ऑफाशियल काम को पूरी तत्परता के साथ करें तभी कार्य समय पर पूरे हो सकेंगे.

आर ओ वाटर प्यूरिफायर, टेंट हाउस और पुष्प डेकोरेशन बिजनेसमेन को डिल से संबंधित मामलों में सही फैसले  लेने होंगे, नहीं तो परेशानी उठानी पड़ सकती है.

पौलिटीकल  या सोशल लाइफ में रहते हुए खुद को लोगों से जोड़ने का प्रयास करें.

फैमली की कुछ बड़ी जिम्केमेदारियों लिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार रखना होगा, साथ ही अगर घर में अगर किसी का जन्मदिन है तो उन्हें उपहार भेंट करें, इसके साथ ही सभी के सहयोग से छोटी सी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं.

लाइफ पार्टनर किसी बात पर नाराज हो गए हो तो उन्हें मना ले संभवतः वह बात सुनेगे . 

वीकेंड  पर हेल्थ के साथ किसी भी तरह की लापरवाही न करें. हेल्थ का विशेष ध्यान रखें, बाहर की चिकनाई युक्त और मसालेदार खानपान से परहेज रखें.

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)-

चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म करने से लाभ होगा.

वर्कस्पेस पर आपको कामकाज में अधिक भागीदारी दिखानी होगी, तभी आप सोनियर्स और बॉस  की नजरों में आ सकेंगे.

लेबर  डिलरशिप और कन्सट्रेक्शन बिजनेसमेन किसी अपरिचित या अनुभवहीन  व्यक्ति की सलाह पर काम करने से बचें, वरना कोई गलत डील  तय हो सकती है.

जो लोग नया बिजनेस शुरु करना चाहते हैं या उसकी योजना बना रहे हैं तो किसी वरिष्ठ की सलाह अवश्य लें.

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और प्लेयर को सफलता हासिल करने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ेगा, तब जाकर उन्हें सफलता हासिल हो सकेगी. “जिसे हार्ड वर्क’ करना आता है उसके लिए दुनिया में नामुमकिन जैसे कोई शब्द नहीं है.”

 आप आज बडप्पन दिखाये,  यदि घर के छोटों से कोई गलती हो गई है तो उसे माफ कर उन्हें दोबारा न करने की सलाह दें.

आपको अपने ज्ञान का बखान करने से बचना होगा, अन्यथा यह आपको दूसरों के सामने छोटा साबित कर सकता है.

वाहन  चलाते समय अलर्ट  रहे साथ ही ट्राफिक नियमों का पालन भी करें क्योंकि वाहन दुर्घटना होने के आसार है.

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढ़ेगा आत्म-सम्मान.

वर्कस्पेस  पर ऑफिस के कार्यों में किसी प्रोजेक्ट को बेहतर तरिके से प्रसेंट करने के कारण सभी आपकी तारीफ करेंगे.

जॉब करने वालों को योजनाबद्ध तरीके से प्लान करना होगा. महत्त्वपूर्ण कार्यों की सूची पहले से ही तैयार कर लें तो यह आपके लिए अच्छा रहेगा.

इलेकट्रौनिक्स  बिजनेस में कोई बड़ा ऑडर मिलने से आपकी कमाई में बढ़ोतरी की प्रबल संभावनाएं है.

इंवेस्ट एडवाइजर बिजनेसमन लगन व मेहनत के बल पर लाभ प्राप्त करेंगे. अपनी वाणी से आप शत्रु को भी अपना मित्र बना लेंगे.

यदि आपके जीवनसाथी किसी  काम के र्क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं, तो उनको मोटिवेट और सहायाता करें. 

पलेयर के लिए दिन उत्साह से भरपूर रहने वाला है इसलिए उत्साह और आनंद के साथ प्रैक्टिस करते हुए ट्रैक पर समय बिताने का प्रयास करें.

परिवार के बड़े-बुजुगों की सेहत का खास ध्यान रखना होगा, उनके स्वास्थ्य में गिरावट आने की सूचना मिल सकती है.

स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य बीतने वाला है. परेशानी वाली कोई बात नहीं है. 

अभिभावक बच्चों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें, उनकी गलतियों पर उन्हें डांटकर नहीं प्यार से समझाए.

कर्क  राशि (Cancer Horoscope)

चन्द्रमा बारहवे हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी दाव पेचों को सिखे.

वर्कस्पेस  पर आपको अपने कामकाज को लेकर सतर्क रहना चाहिए. आपके बॉस आपके काम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.

जॉब करने वालों क्सी काम को बिना सोचे-समझे ना करे नहीं तो मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है.

ड्राई फुट्स, केक  एण्ड पेस्ट्री मेकिंग और पार्टी ऑर्गेनाइजर बिजनेसमैन के पास यदि बिजनेस रिलेटेड प्रॉब्लम है तो अर्लट रहे, हड़बडी में गलती होने की संभावना अधिक होती है.

बिजनेसमैन का छोटा सा प्रयास बिगड़ते कार्यों को भी बना देगा, इसलिए छोटी-छोटी बातों पर हताश न हो.

आपको अपने व्यापार की कमियां जानकर उसे दूर करने की कोशिश करें.इसके साथ ही उन्हें व्यवहार को लेकर सतर्कता बरतनी होगी.

अच्छे व्यवहार का आर्थिक मूल्य भले ही न हो, लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ों दिलों को खरीदने की ताकत रखता है. परिवार में यदि कोई मनमुटाव चल रहा है तो उस पर ज्यादा ध्यान ना दें.

मानसिक तनाव के कारण सिर दर्द से सारा दिन परेशान हो सकते हैं.

सिंह राशि (Leo Horoscope)

चन्द्रमा गयारवे हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचान कर पूरा करें.

कार्यस्थल पर हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट  वर्क करने के लिए टेकनौलजी का सहारा लें. इससे काम की गुणवत्ता बढ़ेगी और समय भी बचेगा.

जॉब करने वालों को जिम्मेदारी के साथ-साथ प्रमोशन की भी संभावना है. 

व्याघात योग के बनने से विकेंड को देखते हुए बिजनेस में आपके हाथ अच्छा खासा मुनाफा हाथ लग सकता है.

इंवेस्टमेंट की प्लानिंग  कर रहे बिजनेसमैन को अपना बजेट पहले से ही तैयार कर लेना चाहिए जिससे आगे चलकर किसी तरह की समस्या न हो.

संतान  के टैलेंट को अपडेट करने के लिए धन खर्च करना पड़ सकता है. 

आपको मन काफी शांत रहेगा, और खुद में सकारात्मक महसूस करेंगे.

बात करें परिवार की तो आप अपनों के साथ गैरों जैसा व्यवहार न करें उन पर विश्वास करें. ऐसा करने से आपके रिश्तों में खटास आ सकती है.

बल्ड प्रेशर पेशंटस ध्यान रखें, नियमित बल्ड प्रेशर चेक करते  रहें और मेडिसीन लेने  में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न करें.

कन्या राशि (Virgo Horoscope)-

चन्द्रमा दसवे हाउस में रहेंगे जिससे पिता के पदचिह्नों पर चले.

वर्कस्पेस पर कार्य करते समय आलस्य से दूरी बनाकर रखें वरना बनते काम बिगड़ सकते हैं.

जॉब करने वालों के नई नौकरी के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलने की पूरी संभावना नजर आ रही है, इसलिए अपनी मेहनत में कोई कसर न छोड़े.

बिजनेसमैन किसी भी स्थिति में धैर्य न खोए धंधे में लाभ हानि तो चलती ही रहती है किंतु धैर्य खोने पर नुकसान भी उठा सकते हैं.

स्क्रैप  गोल्ड, टायर एण्ड बैटरी रिसाइक्लिंग बिजनेस रिलेटिड कोई मिटींग है, तो उसमें सफलता मिलने के आसार दिखाई दे रहे है.

स्पॉट्स पर्सन को एक्टिव  होकर अपने फिल्ड में लग जाना चाहिए, आलस्य में डूबे रहने पर वह अपने ही हाथों उन्नति के दरवाजे बंद कर सकते है.

अपने कार्यों को समय पर निपटाकर खाली समय घर के सदस्यों के साथ व्यतीत करने की कोशिश करें.

आप किसी शुभ काम में बढ चढकर हिस्सा लें सकते है, इसके साथ ही जनसंपर्क को एक्टिव भी रखें.

अपनों के साथ और सहयोग से पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित बना रहेगा.

तुला राशि (Libra Horoscope)-

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक चेतना जगेगी.

विकेंड पर आपके किसी बेहतर कार्य को लेकर सरकारी औफिस से  से मान-सम्मान प्राप्त हो सकता है.

जॉब करने वालों के कार्य के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर आनंद की अनुभूति होगी. बिजनेस विस्तार करने के लिए आप एकस्पिरीयंस टीम हायर कर सकते है और  उनके के बारे में जानकारी एकग्र करने के बाद ही आगे कदम बढाएं.

बिजनेस विस्तार करना चाह रहे हैं, तो दोपहर 12.15 से 1.30 और 2.30 से 3.30 के मध्य करें. वर्मी कम्पोस्ट और ग्लास रिसाइक्लिंग बिजनेसमैन बिजनेस में मुनाफा व New प्लानिंग  बनाएंगे, तो वहीं दूसरी ओर बिजनेस में Change के बारे में भी सोचेंगे. 

कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स करंट अफेयर को अच्छी तरह से घोट ले एग्जाम में प्रश्न आने की संभावना है, इसलिए जो भी पढ़े अच्छे से पढ़ें.

आपको विशेष सलाह दी जाती है कि घर हो या बाहर सभी को समान दृष्टि से देखें.

घर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें सबके साथ कुछ इंडोर गेम्स भी खेल सकते हैं.

विवाह के लिए सोच-समझकर जवाब दें उससे पहले सभी पहलुओं पर गहराई से विचार कर लेना अच्छा रहेगा.

सेहत  के लिहाज से दिन सामान्य है बेफिक्र होकर दिन को एंजॉय करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)

चन्द्रमा आठवे  हाउस में रहेंगे जिससे जठिल मामलों में समस्या आऐगी. 

वर्कस्पेस पर वर्क लॉड के प्रेशर को लेकर कोई फैसला लेने से बचें, वरना नुकसान हो सकता हैं.

जॉब करने वालों को ऑफिस की ओर से यात्रा करनी पड़ सकती है सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हुए यात्रा पर निकले .

सिक्यौरी़टी सरविस बिजनेसमैन  की कुछ चिजो को लेकर आपकी परेशानी बढ़ सकती है, परेशानी बढ़ने पर अपना धैर्य न खोए.

बिजनेसमैन को चुगली करने वाले अधीनस्थ से दूर रहना होगा, नहीं तो वह  विवाद का कारण बन सकते हैं.

आपको रिलेशन को बेहतर निभाने  के चलते सभी के चहेते बनेंगे और छोटों के रोल मॉडल भी बनेंगे.

स्टूडेंट्स के लिए दिन परेशानियों वाला होगा इसलिए गंभीर विषयों को ठीक से पढ़े.

फैमिली लाइफ  में आप अपनी इंकम  के हिसाब से सेविंग और खर्चे के बीच तालमेल बना कर ही काम करना होगा अन्यथा आपका बजट बिगड जाएगा. 

बीमार होने पर डाक्टर से परामर्श किए बिना कोई दवा न लें. अन्यथा समस्या हो सकती है. 

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)

चन्द्रमा सातवे  हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस में प्रोडक्ट से तेजी आएंगी.

व्याघात योग के बनने से मनसी  में कार्य कर रहे पर्सन को करियर के बेहतर मौके मिलेंगे, जिसमें वह अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने में सफल होंगे.

जॉब करने वालों का मैनेजमेट वाले काम पर सबके लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा, इसके साथ ही सीनियर जुनियर  आपसे प्रेरित भी होंगे. 

बिजनेसमैन को किसी नइ कमपनी से जुड़ने का मौका मिल सकता है, जिसके चलते उन्हें अपेक्षित लाभ होने की संभावना है.

कॉस्मेटिक आइटम, पेट फूड स्टोर फुटवियर बिजनेसमैन विजनेस को बढ़ने के लिए उसका प्रचार करें माउठ पब्लिसीटी  कारगर साबित होगी.
इंजिनीयरींग स्टूडेंट्स को आइटि सेक्टर में करियर  की प्रबल संभावनाए है.

विकेंड पर फेमिली में सभी लोग आप से खुश रहेंगे, जिस कारण सभी बड़ों से स्नेह  और सहयोग मिलेगा.

आपको मानसिक रूप से बहुत कूल  रहना चाहिए क्योंकि समय भी बहुत एक्टिव है.
खानपान को लेकर सजग रहें. 

लिखित डाइट  के अनुसार डाइट ले अन्यथा डेफिशेंसी  की वजह से कई बीमारी शरीर में पनप सकती है.

मकर राशि (Capricorn Horoscope)

चन्द्रमा छठे  हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं को पहचाने और सावधानी रखें. कार्यस्थल पर कॉ वकर्स के साथ अपना तालमेल बनाकर चलने से ऑफिस में हो रहे विवाद की स्थिति पर Full Stop लगेगा.

जॉब करने वालों को किसी नए प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए आवश्यकता  से अधिक मेहनत करनी पड़ेगी.

कौमिशन बिजनेसमैन को बेहतर लाभ प्राप्त होगा.

आइसक्रीम पार्लर, मोबाईल एसेसरिज, लेडिज रेडिमेड गारमेंट और गिफ्ट शॉप बिजनेसमैन की पिछली चल रही प्लैनिंग सफल होती दिखाई दे रही है, जिसके चलते आपके बिजनेस का आर्थिक Graph कुछ ऊंचा उठेगा.

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्पॉट्स पर्सन के रिजल्ट पक्ष में आने से उनको अपनों से मनचाहा गिफ्ट मिल सकता है, जिसे पाकर वह खुशी से झूमते नजर आएंगे.

फैमली में भाइयों के साथ समय व्यतीत करें उनके साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने से आपको किसी बेहतर निणर्य पर पहुंचने में मदद मिलेगी.

सेहत के मामले में यदि आपका पेट सही तो आपके आधे रोग तो ऐसे ही खत्म हो जाते हैं, इसलिए आप अपनी डाइ़़ट में फाइबर युक्त आहार को शामिल करना आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा.

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)

चन्द्रमा पाँचवे हाउस में रहेंगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ .

ऑफिशियल वर्क में गलती की गुंजाइश न रखें, काम करते समय सावधानी बरतें यही आगे आपके वेतनवृद्धि और पदोन्नती के द्वार खोलेगा.

जॉब करने वालों को ऑफiशियल लोगो की मदद से पूरे करने होंगे, इसलिए मदद करने में और लेने में तनिक भी संकोच न करें.

पार्टनरशिप बिजनेस में आप दोनों की आपसी बोडिंग के चलते बिजनेस की ग्रोथ  में इजाफा
होगा.

बिजनेसमैन यदि  कोई डील करने जा रहे हैं तो डील से पहले पुख्ता तैयारी जरूर करें.

आपके कंधो पर फऐमली  की रिसपौन्सबलिटी आ सकती है. रिसपौन्सबलिटी को भार कतई न समझे.

संतान की पढ़ाई  को लेकर उनके भविष्य की प्लैनिंग अभी से करने में जुट जाएंगे. 
मैरिड लाइफ में शांति बनाए रखने का प्रयास करना होगा, इस ओर यदि खुद से पहल करनी पड़े तो संकोच न करें.

डाइबटास पेशेंट है तो इससे संबंधित दिक्कतों को लेकर सावधआन रहें, साथ ही मीठा खाने से भी परहेज करें.

मीन राशि (Pisces Horoscope)

चन्द्रमा चौथे  हाउस में रहेंगे जिससे माँ से अनबन हो सकती है.

कार्यस्थल पर मन लगाकर होकर कार्य करना होगा, वरना कार्य में त्रुटि पाए जाने पर बाँस एंड सीनियर से डांट-फटकार के साथ-साथ वेतन में कटोती की खबर भी मिल सकती है.

जॉब करने वालों को  पर सहकर्मियों के साथ ज्ञान का अहंकार दिखाने से बचना होगा अन्यथा यह दोस्ती के रिश्ते में दरार ला सकता है.

कार वॉश बिजनेस, रिसेलिंग, जेम और जेली मेकिंग और मसालों का बिजनेस करने वाले बिजनेसमैन कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें, निवेश करने से पहले किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा. “पाछे दिन पाछे गए हरि से किया न हेत, अब पछताए होत क्या जब चिडिया चुग गयी खेत.

बिजनेसमैन को सतर्क रहना होगा, खासकर कोई नई डील करने जा रहे हैं तो सजग हो जाए .

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्पॉट्स पर्सन पुरानी गलती से सीखकर उसे दोहराने की भूल न करें, पुनः वही गलती करने पर घरवालों से माफी नहीं मिलेगी.

फैमली के साथ समय बिताएं और भगवान की भक्ति करें, मानसिक शांति और आध्यात्मिकता का लाभ होगा.

आपके पास यदि कोई मित्र मदद की उम्मीद लेकर आता है, तो उसे निराश न करें.

हिमोगलोबिन कम होने से स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका दिख रही है, सचेत रहे और ब्लड बढ़ाने वाली चीजों का अधिक सेवन करें.

Sawan Shivratri 2024: सावन शिवरात्रि कब है, ये क्यों मानी गई है इतनी खास

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top