bdf3006cefb94e8906e7361780fdbc101721448037947660 original

aaj ka rashifal 21 july 2024 horoscope today daily forecast aries aquarius rashi and all zodiac

Horoscope Today 21 July 2024: आज दोपहर 03:47 तक पूर्णिमा तिथि फिर प्रतिपदा तिथि रहेगी. आज पुरे दिन उत्तराषाढा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, स्वार्थसिद्धि योग, विष्कुम्भ योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुम्भ  राशि है तो शश  योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा सुबह 07.27 के बाद मकर राशि रहेंगे. वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट  करीये आज दो समय है. सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02.00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा.

मेष राशि (Aries Horoscope)-

चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा आप में रहेगा. सर्वार्थसिद्धि, विष्कुम्भ योग के बनने से बिजनेस में आ रही दिक्कत को दूर करते हुए आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. दयनीय आर्थिक स्थिति से गुजर रहे बिजनेसमैन को निवेशकों से सहायता मिल सकती है, जिसके चलते वह अपने बिजनेस को पुनः पटरी पर ला सकेंगे. वर्कस्पेस पर हार्ड वर्क से आप सभी का दिल जीतने में कामयाव होंगे.

जॉब करने वाले ऑफिस में को-वर्कर के कार्य पर नजर रखें उन्हें किसी कार्य में कठिनाई हो तो उनकी मदद करना भी आपका दायित्व है. आप ऊर्जा को क्रोध में परिवर्तित न होने दें, बल्कि कुछ क्रियेटव करें जिससे करियर में आप आगे बढ़ सके. लव और लाइफ पार्टनर के साथ दिन मोज मस्ती में बितेगा. संडे  को लेकर फॅमिली के पेंडिंग कार्य को पूरा करने में आप अपनी जी जान लगा देंगे. सामाजिक स्तर पर पॉजीटिव रवैया आपके अतीत की कड़वाहट को मीठी यादों में बदल कर देगा. स्टूडेंट्स को पेरेंट्स से किसी प्रकार की हेल्प मिल सकती है.

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)-

चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यों में रूकावट आएगी. आयुर्वेदिक मेडिसन विजनस में वृद्धि के लिए स्थिति आपके पक्ष में रहेगी. बिजनेसमैन कानूनी तौर पर अलर्ट रहें. इसलिए किसी भी डील को फाइनल करने से पहले जांच पड़ताल करना न भूले.

वर्कस्पेस पर अन्य दिनों के मुकाबले दिन आपके लिए शुभ रहेगा. जॉब करने वाले को ऑफिस में बड़े हो या छोटे जो भी आपको अच्छी बातें बताए उसको ग्रहण करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. आपकी फैमिली आपकी पहली प्राथमिकता रहेगा, कुछ समय तो अपनी फैमिली के साथ संडे  के दिन को बिताए .

लव और लाइफ पार्टनर के साथ रोमांच और रोमांस में दिन बितेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होने के बावजूद भी आप कुछ चिंतित रहेंगे. चिंता चिता समान हैं. इसलिए चिंता नहीं चिंतन कीजिए.
भागदौड ज्यादा रहेगी सेहत को लेकर अलर्ट  रहें. संडे का आनंद लेने के लिए किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बन सकती है.  शाम के बाद का समय घर परिवार के साथ व्यतीत करें बच्चों के साथ गेम खेलें इससे उनका तो मनोरंजन हो गई साथ ही आप भी फ्रेश महसूस करेंगे. स्टूडेंट्स के लिए समय उपयुक्त है, और आपको काफी |सफलता मिलेगी.

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)-

चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती है समस्या . बिजनेस में किसी भी प्रकार के इंवेस्टमेंट से पहले किसी सलाहकार से सलाह अवश्य ले उसके बाद ही इंवेस्टमेंट करें. बात करें बिजनेसमैन की तो उनके लिए दिन आर्थिक दृष्टि से उतार-चढ़ाव वाला रहेगा जिसे लेकर आपको परेशान होने से बचना है.

वर्कस्पेस पर बेकार की एक्टिवीटी से आप अपना और ऑफिस का टाइम वेस्ट करेंगे.  जॉब करने वाले को महत्त्वपूर्ण कागजात, फाइल, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव एवं कंप्यूटर आदि सभी प्रकार से डाटा सिक्योरिटी पर फोकस करना होगा. सोशल लेवल पर किसी बात को लेकर आप थोडे स्ट्रेस में रहेंगे.एग्जाम की डेट को लेकर स्टूडेंट्स  कन्फियूज रहेंगे.

फॅमिली मेम्बर के मध्य सामंजस्य बिठाने के लिये इस समय आपको काफी प्रयास करने पड़ेंगे. “जो कोशिश करेगा उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. सड़े होने के बावजूद भी एकाएक न चाहते हुए भी ऑफिस के काम से ट्रैवल करना पड़ सकता है. अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण होगा, तीखी वाणी के चलते चाचा व ताऊ से कहा सुनी होने की आशंका है. लव और शादीशुदा लाइफ में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

कर्क राशि (Cancer Horoscope)-

चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति पत्नी के सम्बंधों में मधुरता आऐगी. बिजनेस में सभी परिस्थितियों में शांत बने रहने की कला से आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में सफल होंगे. वर्कस्पेस पर कुछ चुनोतियों आने से आपकी लाइन पटरी से नीचे उतर सकती है. ‘चुनौतियां सबक है जिंदगी का इनसे मजबूर नहीं मजबूत बनें.

जॉब और पढ़ाई के सिलसिले में घर से दूर रहने वाले लोगों की घर वापसी की प्लैनिंग बन सकती है. स्टूडेंट्स पढ़ाई पर मन लगाना चाहिए और अपने जीवन में सफल होने की ओर बढ़ेंगे. सेहत ठीक रहेगी लेकिन ध्यान रहे कि खान पान को लेकर अलर्ट  रहें.

ऑफिस के काम से ट्रैवल में सीनिसर्य की हेल्प मिलेगी. आपके लिए कुछ नये विचारों को मोड़ देने का समय आ गया है. समय अनुकूल होने से पूर्व योजनाओं को लागू कर सकते हैं. लव और शादीशुदा लाइफ में संबंधों में मधुरता आएगी. संडे का दिन फैमिली का साथ आपके दिन भर की थकान को दूर कर देगा.

सिंह राशि (Leo Horoscope)-

चन्द्रमा 6ठें हाउस में रहेगे जिससे शारीरिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. सर्वार्थसिद्धि, विष्कुम्भ योग के बनने से आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिजनेस में पॉजिटिव थिकिंग और टेक्नॉलोजी से आप अच्छा खासा मुनाफा कमाएंगे . पत्नी के नाम से किया गया निवेश व्यापारी वर्ग को मुनाफा दिलाने में मदद करेगा. 

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके स्टेटस की चर्चा होगी. वर्कलॉड बढ़ने से वर्कस्पेस पर आपकी चिंता बढ़ेगी. जॉब करने वाले को अपने सीनियर और को-वर्कर को प्रसन्न रखना है, उनके आदेशों को प्राथमिकता दे और तत्काल कार्य करें. सेहत  के मामले में पक्ष मजबूत होगा. लव और शादीशुदा लाइफ में पार्टनर की हेल्प से आपके कार्य को टाइमली कम्पलिट होंगे.  फॅमिली में किसी सेहत में सुधार आपके चेहरे की खुशी लोटाएगा. 

संडे को घुमने की प्लानिंग बनाएंगे. आप खाली समय में अच्छी किताब पढ़े और यदि किताब पढ़ने में रुचि नहीं है, तो कुछ रचनात्मक कार्यों को करने पर जोर दें. स्टूडेंट्स के लिए दिन बेहतर रहेगा.

कन्या राशि (Virgo Horoscope)-

चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ. इंटिरियर डेकोरोशन बिजनेस में सहनशक्ति रखें ग्रह स्थिति आपके पक्ष में होते ही भाग्य आप पर मुस्कुराएगा. “विपत्ति में धैर्य, वैभव में दया और संकट में सहनशिलता ही सच्चे पुरुष के लक्षण है. कठिन परिश्रम उन्नति के द्वार खोलने में मदद करेगा. जॉब के साथ बिजनेसमैन स्वयं भी मेहनत के लिए तैयार रहें.

जॉब करने वाले काम को आसान बनाने के लिए सीनियर-जूनियर से कर को-वर्कर तक के सभी लोगों से तालमेल बनाकर चलें . एकाएक कुछ नये चेंज वर्कस्पेस पर हो सकते हैं, जो आपके लिए कुछ हद तक फेवर में रहेंगे. कॉन्फिडेंस लेवल टॉप पर रहेगा पर होने से समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य पुर्णता की और बढ़ेंगे. फैमिली में किसी की हेल्थ में काफी दिनों के बाद सुधार आएगा.

लव और लाइफ पार्टनर के साथ मजाक और मस्ती के मुड में रहेंगे संडे का एन्जॉय  करेंगे.  मार्केटिंग की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स का दिन बेहतर रहेगा, आपको थोड़ा और रिसर्च के लिए टाइम निकालना होगा.
फैमिली के साथ किसी रिलेटिव के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है.

तुला राशि (Libra Horoscope)-

चन्द्रमा  4थे हाउस में रहेगें जिससे मां की सेहत खराब हो सकती है. फैशन बिजनेस में पैसों से जुड़ी दिक्कत आ सकती है. बात करें बिजनेसमैन की तो आय से ज्यादा धन खर्च होने की संभावना बन रही है, क्योंकि सैलरी बढ़ाने की मांग कर सकते हैं.

वर्कस्पेस पर बेक बाइटिंग न करें और बेक बाइटिंग करने वालों से दूरिया बनाकर रखें.  जॉब करने वाले एक्टिव होकर करियर पर ध्यान दें यदि सजगता के साथ काम करेंगे तो कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकेगा. फैमिली में किसी बुजुर्ग की हेल्थ में गिरावट आपकी टेंशन बढ़ा सकती है. आपका मन और बुद्धि दोनों का तालमेल आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा, इसे सही दिशा में खर्च करें. स्टूडेंट्स पढ़ाई में दिलाई और आलस्य ना बरतें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहें. “जो आलसी होते हैं उनका कोई भी काम सिद्ध नहीं होता है.

सोशल लेवल पर समय आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा. लव और मैरिड  लाइफ में किसी तीसरे की एंट्री आपकी परेशानियां बढ़ा सकता है.  ऑफिस छोटे ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बना सकते हैं.

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)-

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगें जिससे साहस व करेज में होगी वृद्धि . सर्वार्थसिद्धि, विष्कुम्भ योग के बनने से बिजनेस में आपके हाथ प्रॉफिट लगेगा. बैंक बैलेंस में वृद्धि करने के लिए बिजनेसमैन को मेहनत का स्तर ऊंचा करके रखना होगा, तभी आप अपने सपनों को साकार कर सकेंगे. वर्कस्पेस पर सकारात्मक चिंतन आपको अग्रसर करेगा और सफलता पाने में सहायक होगा. जिससे वर्कस्पेस पर आ रही बाधाए दूर होगी.

जॉब करने वाले के सम्मान में यदि  कमी आए तो धैर्य का परिचय दें, क्रोध बिल्कुल न करें. धार्मिक चीजों की और मन झुकेगा. लव और मैरिड लाइफ में किसी भी तरह की जल्दबाजी नही करें. आप उचित समय आने तक इंतजार करें. शेयर बजार, मुनाफा बाजार में इंवेस्ट करने की प्लानिंग  फैमिली के साथ संडे के दिन बना सकते है. स्टूडेंट्स को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए थोडी और मेहनत करनी होगी. आप अपने स्वभाव में कुछ चेंज महसूस करेंगे, अभी तक जिन बातों को लेकर बहुत परेशान थे एकदम से आप बेफिक्र अंदाज में नजर आएंगे . अचानक ही कोई पॉलिटिकल लेवल पर कोई ट्रेवलिंग हो सकती है.

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)-

चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे फाईनेश से लाभ होगा. बिजनेस में कम्यूनिकेशन स्किल्स बेहतर होने से मार्केट में आपकी पकड़ मजबूत रहेगी साथ ही कुछ नए ऑडर भी आपके हाथ लग सकते हैं. बिजनेसमैन एकाउंट मेंटेन करके रखें, जिससे आगे चलकर  लाभ-हानि का आकलन करने में दिक्कत न हो. वर्कस्पेस पर चल रहे किसी प्रोजेक्ट को पूरा करके किसी पर कार्य स्टॉट कर सकते है. जॉब करने वाले की सहयोगियों के साथ बेहतर  काम को आसान और दिन को बेहतर बनाने में मदद करेगी.

संडे के दिन फैमिली में किसी के साथ हो रही अनबन पर अब फुल स्टॉप लग सकता है. लव और लाइफ पार्टनर से विडियो कॉलिंग से अपने दिल को बहलाते नजर आ सकते हैं.  स्टूडेंट्स किसी दिक्कत का हल निकाल लेंगे. नशे से संबंधित लत पड़ने की प्रबल आशंका बन रही है, अतः इस प्रकार के व्यक्ति व वातावरण से दूर रहने के प्रयास करें. बात करें हेल्थ की तो उसमें सुधार होने से आपके कुछ आराम मिलेगा .

मकर राशि (Capricon Horoscope)-

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास . सर्वार्थसिद्धि, विष्कुम्भ योग के बनने से ड्राई फ्रूट्स बिजनेस में आपके मुनाफा होगा. यदि बिजनेस पार्टनर रिश्तेदार ही है, तो खासतौर पर एकाउंट को लेकर सावधानी रखें वर्कस्पेस पर प्रमोशन की चाह रखने वालों को चाह पूरी हो सकती है. जॉब करने वाले किसी की बुराई न करें क्योंकि ऑफिस षडयंत्र काफी तेजी से चल रहे हैं.

फैमिली में आपका स्वभाव आपकी लाइफ में चेंजेंज लाएगा. आपके स्वभाव में बदलाव सभी को चकित कर सकता है. डायबिटीज़ रिलेटेड कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. स्टूडेंट्स के लिए टाइम आगे बढ़ने का हैं. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्यों की वजह से हर जगह आपकी ही वाह-वाही होगी. आपको क्रोध में आकर पार्टनर या दोस्त को कुछ अपशब्द बोल सकते हैं, यदि ऐसा हो जाता है तो माफी मांगने में देर न करें.  लव और शादीशुदा लाइफ में आ दिक्कत का नचीजा पार्टनर चुटकियों में कर देगा.

कुम्भ  राशि (Aquarius Horoscope)-

चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से हानि होगी. बिजनेस की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे और रेगुलर वर्क से ही आप अपने बिजनेस को ऊंचाइयों पर ले जा पाएंगे. “बिना संघर्ष के कोई जिंदगी जिन्दगी नहीं है. बिजनेसमैन के डील को लेकर जो भी प्लैनिंग थी उसके पूरा होने में कुछ संदेह लग रहा है.

वर्कस्पेस पर वर्क लॉड के साथ-साथ विरोधियों के सक्रिय होने से आप परेशान रहेंगे.  जॉब करने वाले मैनेंजमेंट को लेकर तैयार रहें, हो सकता है कि टीम के लोग छुट्टी पर चले जाएं. लव और लाइफ पार्टनर की भावनाओं को समझते हुए ही व्यवहार करें.  संडे के दिन को बर्बाद न करें. सामाजिक स्तर पर कुछ नेगेटिव चेंज आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकते हैं. 
फॅमिली में प्रॉपर्टी रिलेटेड दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.

संतान की हेल्थ को लेकर आप टेंशन में रहेंगे.आपको प्रसन्नता खोजनी है, क्योंकि जीवन में सबसे जरूरी चीज खुशी है. ऑनलाइन गेमिंग की तरफ ध्यान होने से स्टूडेंट्स अपनी ऑनलाइन क्लासेज पर ध्यान नहीं दे पाएंगे.

मीन राशि (Pisces Horoscope)-

चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि . बिजनेस में किए गए हार्ड वर्क का आपको पॉजीटिव रिजल्ट मिलेगा. वर्कस्पेस पर टीम वर्क और अपने टेलेंट से किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने में सफल होंगे.

जॉब करने वाले को नजरिए में बदलाव लाने चाहिए, क्योंकि बातों को एक ही पहलू से देखने पर चीजें कम स्पष्ट होगी. सामाजिक स्तर पर आप अपने कार्यों में ग्रोथ  लाने के लिए पॉजीटिव सोच से नए  ऑपशन आपके हाथ लगेंगे.

एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को और ज्यादा प्रयास करने होंगे. क्योंकि कठिन परिश्रम से ही आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे. कड़ी मेहनत ही सफलता का सूत्र है.” आप लाइफ में उत्साह को मुख्य शस्त्र बनाते हुए नकारात्मक विचारों को पीछे धकेले और विजय का पताका फहराए फॅमिली में किसी चुनौतीपूर्ण कार्य में शामिल होना होगा. लव और शादीशुदा लाइफ में पार्टनर को घर के कुछ रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी. संडे का सही यूज होगा.

Chaturmas 2024: चातुर्मास में चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत, शिव जी और विष्णु जी की बरेसीग कृपा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top