d0c79c785a0e08405dc6764fa95ce8941727715073153617 original

Phone Blast: चार्ज पर लगे-लगे फोन फट कैसे जाता है, ये है वजह

<p>अक्सर हमें सुनने को मिलता है कि किसी का स्मार्टफोन चार्जिंग के दौरान फट गया. कई बार तो ये ब्लास्ट इतना भयानक होता है कि इंसान की जान भी चली जाती है. यही वजह है कि लोगों से अपील की जाती है कि जब फोन चार्ज पर लगा हो तो इसका इस्तेमाल ना करें. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि चार्जिंग के दौरान आखिर ऐसा क्या होता है कि फोन अचानक से फट जाता है.</p>
<p><strong>ओवरचार्जिंग की समस्या</strong></p>
<p>चार्जिंग के दौरान फोन के ब्लास्ट होने के पीछे सबसे प्रमुख कारणों में से एक है ओवरचार्जिंग. दरअसल, जब फोन को चार्जर में छोड़ दिया जाता है और उसकी बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाती है, तो यह आमतौर पर एक सर्किट द्वारा नियंत्रित किया जाता है. लेकिन अगर यह सर्किट ठीक से काम नहीं करता, तो बैटरी ओवरचार्ज होने लगती है. फिर ओवरचार्जिंग के कारण बैटरी में अधिक गर्मी उत्पन्न होने लगती है और अंत में यही बैटरी के फटने का कारण बन जाती है.</p>
<p><strong>बैटरी की क्वालिटी भी है कारण</strong></p>
<p>फोन में लगी बैटरी की क्वालिटी भी इस तरह की घटना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. दरअसल, लो क्वालिटी वाली या नकली बैटरियां अक्सर असुरक्षित होती हैं. अगर बैटरी में खराब निर्माण सामग्री या डिज़ाइन का इस्तेमाल हुआ हो, तो यह अधिकतर गर्म हो जाती है और फिर अंत में फट जाती है.</p>
<p><strong>फोन कहां रखा है ये भी ध्यान देना होगा</strong></p>
<p>जब आप फोन को लंबे समय तक चार्ज करते हैं तो फोन गर्म होने लगता है. ऐसे में अगर फोन को किसी कंबल या गद्दे पर चार्ज किया जा रहा है, तो वेंटिलेशन में कमी के कारण फोन का तापमान और तेजी से बढ़ने लगता है. बाद में यही ज्यादा गर्मी बैटरी के लिए हानिकारक होती है और इसके फटने का कारण बन सकती है.</p>
<p><strong>खराब चार्जर भी हो सकती है वजह</strong></p>
<p>बैटरी की क्वालिटी के अलावा चार्जर की क्वालिटी भी इस तरह की घटनाओं के लिए जिम्मेदार होती है. दरअसल, जब आप किसी नॉन-स्टैंडर्ड चार्जर का उपयोग कर रहे हैं, तो यह बैटरी को अधिक करंट या वोल्टेज दे सकता है, जिससे बैटरी में गर्मी ज्यादा उत्पन्न हो सकती है और इसकी वजह से बैटरी के फटने का खतरा बढ़ जाता है. इसीलिए कहा जाता है कि हमेशा फोन चार्ज करने के लिए ओरिजिनल चार्जर का ही उपयोग करें.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/when-there-was-no-clock-how-would-a-person-see-the-time-2794584">जब घड़ी नहीं थी तब इंसान कैसे देखता समय, चांद-सूरज या कुछ और था सोर्स</a></strong></p>

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top