4e1e330abae79c6ec9bfa1ae5ac333af17346814305021169 original

OP Chautala family tree Former Haryana CM Om Prakash Chautala passed away know About his family  

OP Chautala Family tree: हरियाणा के दिग्गज नेता और चार बार के मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 89 साल के थे. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया. उन्होंने गुरुग्राम स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. ओम प्रकाश चौटाला का निधन न केवल चौटाला परिवार बल्कि हरियाणा की राजनीति के लिए भी बड़ा झटका है. दरअसल, हरियाणा की राजनीति में चौटाला परिवार लंबे समय सक्रिय है. इस समय इस परिवार की तीसरी पीढ़ी राजनीति में है. 

ओम प्रकाश चौटाला के पिता चौधरी देवी लाल भी राजनीति से जुड़े रहे, वह राज्य के दो बार के मुख्यमंत्री भी रहे. हरियाणा की सियासत में देवी लाल चौधरी को ताऊ के नाम से जाना जाता रहा है. वह 1977 और 1987 में हरियाणा के सीएम पद पर रहे. कहा जाता है कि तस्करी के एक मामले में दिल्ली एयरपोर्ट पर ओम प्रकाश चौटाला के पकड़े जाने पर देवी लाल चौधरी ने उन्हें घर से निकाल दिया था. हालांकि, जब 1989 में चौधरी देवीलाल को सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी तो उन्होंने अपने सबसे बड़े बेटे ओम प्रकाश चौटाला को ही चुना.

कैसा है ओम प्रकाश चौटाला का परिवार

हरियाणा के दो बार के सीएम रहे चौधरी देवी लाल की शादी हरकी देवी से हुई, उनके चार बेटे और एक बेटी थी. इसमें सबसे बड़े थे ओम प्रकाश चौटाला. इसके बाद प्रताप चौटाला, रणजीत सिंह चौटाला और जगदीश चौटाला. हालांकि, चौधरी देवीलाल ने कार्यकर्ताओं के बीच पकड़ के चलते ओम प्रकाश चौटाला को अपनी विरासत सौंपी, इसके बाद ओपी चौटाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया. ओपी चौटाल के दो बेटे हैं, जिसमें बड़े बेटे का नाम अजय चौटाला है तो छोटे बेटे का नाम अभय चौटाला.  

परिवार में जब हुआ बिखराव

चौधरी देवीलाल चौटाला के परिवार में फूट तब शुरू हुई जब 2013 में ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला को जेबीटी घोटाले में 10 साल की जेल हुई. इसके बाद इनेलो पार्टी की कमान अभय चौटाला ने संभाली. 2014 में लोकसभा चुनाव के साथ ही अभय चौटाला के बड़े बेटे दुष्यंत चौटाला राजनति में आए और हिसार लोकसभा सीट से सांसद चुने गए. उनके सांसद बनने के बाद हुए विधानसभा चुनाव में इनेलो पार्टी की बड़ी हार हुई, जिसके बाद चौटाला परिवार दो खेमों में बंट गया. पार्टी का एक गुट अभय चौटाला के साथ हो गया, तो दूसरा दुष्यंत चौटाला के साथ हो लिया. 2018 में ओपी चौटाला ने अजय चौटाला के दोनों बेटों दुष्यंत और दिग्विजय को पार्टी से निकाल दिया. इसके बाद अभय चौटाला का इनेलो पर पूरी तरह कब्जा हो गया. 2018 दिसंबर में इनेलो से बाहर होकर अभय चौटाला के बड़े बेटे दुष्यंत चौटाल ने जननायक जनता पार्टी बनाई.

यहां देखिए फैमिली ट्री: 

देवीलाल चौधरी के बेटे: ओम प्रकाश चौटाला, प्रताप चौटाला, रणजीत चौटाला, जगदीश चौटाला

ओमप्रकाश चौटाला के दो बेटे: अजय चौटाला व अभय चौटाला 

अजय चौटाला के बेटे: दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला 

अभय चौटाला के बेटे: कर्ण चौटाला, अर्जुन चौटाला 

 

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top