59052d5dc6c13d842a63b0e0fb3f52041723579918074906 original

Indian PM hoists the tricolor at the Red Fort on 15th August know where Pakistani PM hoists the flag on 14th August

भारतवासी इस बार 15 अगस्त को अपना 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान भी आज यानी 14 अगस्त के दिन अपना 77 वां आजादी का पर्व मना रहा है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे पाकिस्तान भारत से एक दिन पहले आजाद हुआ था और पाकिस्तान में झंडा कहां पर फहराया जाता है. 

पाकिस्तान 

भारत के बंटवारे के साथ ही पाकिस्तान का जन्म हुआ था. इसके साथ पाकिस्तान को देश के रूप में बने हुए भी 77 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. क्या आप जानते हैं कि आज यानी 14 अगस्त के दिन ही पाकिस्तान में आजादी का पर्व क्यों मनाया जाता है. इतिहास के पन्नों के मुताबिक जहां 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान आजाद हुआ था, उसके अगले दिन यानी 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली थी. हालांकि  हर साल ये सवाल उठता है कि दो देश जो एक साथ आज़ाद हुए थे, उनके स्वतंत्रता दिवस में एक दिन का अंतर कैसे आया था. लेकिन उससे पहले आज हम आपको ये बताएंगे कि भारत में लाल किला पर तिरंगा फहराया जाता है, तो पाकिस्तान में कहां पर झंडा फहराया जाता है. 

भारत में लाल किला पर तिरंगा

बता दें कि लाल किले का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने 1638 से 1648 के बीच कराया था. जानकारी के मुताबिक मुगल बादशाह शाहजहां ने लाल किला के लिए दो जगह चुनी थी, जिनमें एक रायसीना हिल भी थी, हालांकि बाद में वहां पर लाल किला नहीं बना था. मुगल सम्राट शाहजहां ने लाल किले को अपनी राजधानी शाहजहांनाबाद के महल के रूप में बनवाया था. देश की आजादी के बाद 16 अगस्त, 1947 को लालकिले पर पहली बार तिरंगा प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने फहराया था. 

पाकिस्तान में कहां फहराया जाता झंडा

सोशल मीडिया पर कई बार ये सवाल पूछा जाता है कि भारत के प्रधानमंत्री लाल किला के प्राचीर से तिरंगा फहराते हैं, तो पाकिस्तान के पीएम कहां पर झंडा फहराते हैं. बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजधानी इस्लामाबाद में अपना झंडा 14 अगस्त के दिन फहराते हैं, इस दिन वहां के टेलीविजन पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भाषण भी देते हैं. 

 पाकिस्तान को कैसे 14 अगस्त को मिली आजादी

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक 15 अगस्त, 1947 को भारत को ब्रिटिश राज से दो अलग-अलग राष्ट्रों भारत और पाकिस्तान की कीमत पर अपनी स्वतंत्रता मिली थी. इन दोनों देशों ने एक साथ अपनी स्वतंत्रता ली थी, लेकिन पाकिस्तान ने 14 अगस्त, 1947 को भारत से एक दिन पहले अपना स्वतंत्रता दिवस एक मुस्लिम प्रमुख राष्ट्र के रूप में मनाया था. जबकि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के रूप में उभरा था.  

पाकिस्तान के 14 अगस्त को आजादी का पर्व मनाने के पीछे कई तर्क हैं. कुछ इतिहासकारों का मानना है कि 14 अगस्त को पाकिस्तान को एक स्वतंत्र देश के रूप में मंजूरी मिली थी, इसलिए इसी दिन वहां आजादी का पर्व मनाया जाता है. एक तर्क ये है कि पाकिस्तान का स्टैंडर्ड टाइम भारत से 30 मिनट पीछे है. जब भारत में 12 बज रहे होते हैं, तब पाकिस्तान की घड़ियां 11.30 बजे का समय दिखाती हैं. माना जाता है कि ब्रिटिश सरकार ने भारतीय स्वतंत्रता एक्ट पर हस्ताक्षर किए थे, उस दौरान रात के 12:00 बजे रहे थे. यानी इंडिया में 15 अगस्त थी और पाकिस्तान में 14 अगस्त के रात के 11:30 बज रहे थे.

ये भी पढ़ें: किस वजह से पॉजिटिव आता है डोपिंग टेस्ट? जानें अरशद नदीम के मामले में क्या हुआ

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top