e90489fd2598f7284c9e4af341dae4b21722963559533617 original

113 रुपये में मिल रहा था इतने ग्राम सोना, बिल देखकर हैरान हो रहे नेटिजन्स

<p>भारत में अगर आज आप सोना खरीदने जाएं तो शायद आपको अपना खेत बेचना पड़ जाए. इस वक्त देश में सोना प्रति 10 ग्राम 71 से 72 हजार रुपये चल रहा है. लेकिन एक दौर ऐसा भी था, जब 10 ग्राम सोना आपको इतनी कीमत में मिल जाता था, जितने की आज आप एक या दो प्लेट मैगी खा जाते हैं.</p>
<p><strong>113 रुपये का इतने ग्राम सोना</strong></p>
<p>इन दिनों सोने का भाव आसमान छू रहा है. अगर आपके घर में शादी है और आपको गहने बनवाने हैं तो इसके लिए आपको अपनी सारी सेविंग्स खर्च करनी पड़ती है. वहीं अगर आप मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं तो आपको गहने बनवाने से पहले सौ बार सोचना पड़ता है. मजबूरी में अगर बनवाना भी पड़े तो आपको कर्ज लेना पड़ता है. लेकिन 1959 में ऐसा नहीं था. उस वक्त 11 ग्राम सोना आपको लगभग 113 रुपये में मिल जाता था.</p>
<p><strong>वायरल हो रहा है बिल</strong></p>
<p>सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बिल वायरल हो रहा है. ये बिल 1959 का है. इसमें लगभग 11 ग्राम सोने की कीमत 113 रुपये दिखाई दे रहा है. दरअसल, ये बिल किसी वामन निंबाजी अष्टेकर दुकान का है. इसमें जो चीजें लिखी गई हैं, वो मराठी भाषा में हैं. इससे ये पता चल रहा है कि ये दुकान महाराष्ट्र में कहीं रही होगी या शायद आज भी होगी. इंटरनेट पर जब हमने चेक किया तो इस नाम की एक दुकान हमें पुणे में मिली.&nbsp;</p>
<p><strong>आज क्या है सोने की कीमत</strong></p>
<p>गोल्ड रिटर्न की रिपोर्ट के अनुसार, 5 अगस्त को सोने की कीमत 70,365 रुपये प्रति 10 ग्राम थीं. जबकि, 3 अगस्त को ये 72,400 रुपये थी. वहीं 2 अगस्त को प्रति 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 73100 रुपये थी. वहीं 18 जुलाई की बात करें तो देश में प्रति 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 76410 रुपये थी. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आज आप 10 ग्राम सोना खरीदने जाएं तो आपको कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी. वहीं 1959 में इतना ही सोना आपको मात्रा 113 रुपये में मिल जा रहा था. अगर उस वक्त किसी ने सोना खरीद कर रखा होगा तो आज उसकी कीमत कई हजार गुना बढ़ गई है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/independence-day-story-why-was-independence-declared-at-midnight-on-15-august-2755090">15 अगस्त को आधी रात में ही क्यों किया गया था आजादी का ऐलान? बेहद खास है इसके पीछे की वजह</a></strong></p>

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top